18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस… पीजी उर्दू विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार 1-2 दिसंबर को

पिछले पच्चीस सालों के गैर रचनात्मक गद्य पर होगा विचार समाजशास्त्र विभाग के सभागार में होगा आयोजन कई विश्वविद्यालयों के उर्दू विद्वान देंगे व्याख्यानफोटो संख्या- 08परिचय-प्रेसवार्ता में बोलते विभागाध्यक्ष हाफिज मो अनीस व अन्य दरभंगा. लनामिवि के पीजी उर्दू विभाग में 1-2 दिसंबर को यूजीसी संपोषित राष्ट्रीय सेमिनार होगा. इसमें उर्दू भाषा में पिछले 25 […]

पिछले पच्चीस सालों के गैर रचनात्मक गद्य पर होगा विचार समाजशास्त्र विभाग के सभागार में होगा आयोजन कई विश्वविद्यालयों के उर्दू विद्वान देंगे व्याख्यानफोटो संख्या- 08परिचय-प्रेसवार्ता में बोलते विभागाध्यक्ष हाफिज मो अनीस व अन्य दरभंगा. लनामिवि के पीजी उर्दू विभाग में 1-2 दिसंबर को यूजीसी संपोषित राष्ट्रीय सेमिनार होगा. इसमें उर्दू भाषा में पिछले 25 वर्षों में रचित गैर रचनात्मक गद्यों पर उर्दू के विद्वानों का मंथन होगा. सेमिनार की तैयारियों को लेकर शनिवार को उर्दू विभाग में आयोजित प्रेसवार्ता में विभागाध्यक्ष प्रो हाफिज मो अनीस एवं संगठन सचिव प्रो आरए रहमान ने यह जानकारी दी. प्रो रहमान ने बताया कि सेमिनार का आयोजन पीजी समाजशास्त्र विभाग के कक्ष में किया जायेगा. इसमें ‘गैर रचनात्मक गद्य: पिछले पच्चीस सालों में’ विषय पर सूबे एवं अन्य सूबों के विश्वविद्यालयों से उर्दू के विद्वान व्याख्यान देने आ रहे हैं. समारोह का उद्घाटन कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा करेंगे. मुख्य अतिथि मगध विवि के प्रो हुसैनुल हक सेमिनार का बीज भाषण प्रस्तुत करेंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि लनामिवि के मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो बीके सिंह होंगे. प्रेसवार्ता में विभागाध्यक्ष व संगठन सचिव के साथ ही विभाग के शिक्षक प्रो अब्दुस्सलाम, प्रो एसएच यजदानी, प्रो मो अरशद व प्रो जमाल वैसी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें