दरभंगा/मुजफ्फरपुरः दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड की खजालपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी मो वसीउद्दीन को शनिवार की दोपहर निगरानी पुलिस की विशेष टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया. वे यह पैसा जमीन की दाखिल खारिज कराने के नाम पर ले रहे थे. मो वसीउद्दीन मूल रूप से दरभंगा के ही कमतौल प्रखंड के कुमरौली के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार सिमरी प्रखंड के बलिया निवासी प्रियरंजन को अपनी जमीन का दाखिल खारिज कराना था. इसके लिए राजस्व कर्मचारी ने उनसे 20 हजार रुपये की डिमांड की. उन्होंने इसकी शिकायत
निगरानी एसपी मुजफ्फरपुर से की. शिकायत के आलोक में निगरानी एसपी उपेंद्र प्रसाद ने डीएसपी विजय प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर दरभंगा भेजा. टीम के अन्य सदस्यों में निगरानी इंस्पेक्टर रंजन कुमार सिंह, सुबोध कुमार तिवारी, सुशील कुमार, मो युसुफ सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. शनिवार को पूर्व निर्धारित योजना के तहत दोपहर 12:35 बजे प्रियरंजन राजस्व कर्मचारी मो वसीउद्दीन को पैसे देने के लिए उनके बहादुरपुर के आकमी मोहल्ला स्थित किराये के मकान पर पहुंचे.
निगरानी टीम के सदस्य पहले से ही घर के बाहर सादे कपड़ों में मौजूद थे. जैसे ही प्रियरंजन ने पैसे राजस्व कर्मचारी को दिये, निगरानी दल ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया. उनके पास से घूस के 20 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये. देर शाम उन्हें दरभंगा से मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कार्यालय लाया गया. बाद में उसे पटना भेज दिया गया. वहीं निगरानी थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.