18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगेन्यास्त्र के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

दरभंगाः एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा गठित विशेष छापेमार पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को तीन देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, 7300 रुपया और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 17 जून को कमतौल थाना क्षेत्र […]

दरभंगाः एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा गठित विशेष छापेमार पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को तीन देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, 7300 रुपया और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 17 जून को कमतौल थाना क्षेत्र के सिरहुल्ली एवं पिंडारूच के बीच किराना व्यवसायी सुरेश साह से पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिये थे.

लूटकांड में कमतौल थाना क्षेत्र के निकासी गांव निवासी बउआजी कामत के पुत्र राकेश कुमार उर्फ राजा कामत की संलिप्तता सामने आयी. पुलिस की एक टीम जिसमें लहेरियासराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, बलभद्रपुर शिविर अध्यक्ष पंकज कुमार पंत शामिल थे. गुप्त सूचना पर अल्लपट्टी में छापेमारी कर राजा कामत को एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. राजा के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर कमतौल थाना पुलिस ने व्यवसायी लूट कांड में शामिल मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के गुमरी गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र पप्पू सिंह उर्फ रंधीर कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं राजा की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी प्रेमिका के घर कमतौल थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी हैदर बेग के घर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने हैदर बेग के पुत्र मिराज बेग को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो देसी कट्टा एवं 4 कारतूस भी बरामद हुआ है. राजा ने बताया कि इस लूटकांड में अमित कुमार यादव उर्फ सलमान समेत एक अन्य अपराधी शामिल था. बता दें कि सलमान की तलाश पुलिस को काफी दिनों से है. वहीं शातिर राजा इससे पूर्व भी चार बार जेल की हवा खा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें