17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को जानो प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुए बच्चे

सदर: भारत विकास परिषद विद्यापति शाखा की ओर से रविवार को दरभंगा सेंट्रल स्कूल छात्रावास बंगलागढ़ में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. जूनियर ग्रुप में सत्यम शाखा को प्रथम, विवेकानंद शाखा को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार छपरा शाखा को दिया […]

सदर: भारत विकास परिषद विद्यापति शाखा की ओर से रविवार को दरभंगा सेंट्रल स्कूल छात्रावास बंगलागढ़ में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. जूनियर ग्रुप में सत्यम शाखा को प्रथम, विवेकानंद शाखा को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार छपरा शाखा को दिया गया. इसी तरह सीनियर ग्रुप के प्रथम पुरस्कार मोतिहारी के सरस्वती शिशु निकेतन को, द्वितीय दरभंगा के विवेकानंद शाखा एवं तृतीय पुरस्कार मोतिहारी के शिवम शाखा को मिला. मुख्य अतिथि मिथिलेश कुमार वर्मा, वशिष्ठ अतिथि प्रो अजीत कुमार वर्मा, आरके प्रसाद, डॉ आरआर प्रसाद, प्रांतीय अध्यक्ष बीके उत्पल व संयोजक एके कश्यप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथियों ने मंच पर लगे भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किये. डीसीएस के प्राचार्य सह संयोजक एके कश्यप ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते कहा कि भारत विकास परिषद देश के छात्र-छात्राओं में भारतीय संस्कृति, धर्म, कला एवं विज्ञान विषयक सामान्य ज्ञान की अभिरुचि प्रदान करती है. डॉ आरआर प्रसाद ने परिषद को परिभाषित करते कहा कि यह संस्था सहयोग, संस्कार, सेवा व संस्कार को आधार बनाकर सिद्धांत को व्यावहारिक स्वरूप देती है. मिथिलेश कुमार वर्मा ने कहा कि यह संस्था प्रेम भावना को प्रेरित करती है. वहीं प्रो अजीत कुमार वर्मा ने कहा कि भारत अपनी सभ्यता व संस्कृति के लिए विश्व में विख्यात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें