29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को साफ रहने की मिली जानकारी

/रफोटो – 36परिचय – बच्चों को साफ रहने की जानकारी देते फाउण्डेशन के अधिकारीअलीनगर. विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर बुधवार को सहारा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित वेदास परियोजना के बैनर तले पकड़ी चौक स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल मे स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिसमे हैंड वाश का उपयोग कर बच्चों […]

/रफोटो – 36परिचय – बच्चों को साफ रहने की जानकारी देते फाउण्डेशन के अधिकारीअलीनगर. विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर बुधवार को सहारा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित वेदास परियोजना के बैनर तले पकड़ी चौक स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल मे स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिसमे हैंड वाश का उपयोग कर बच्चों का हाथ-धुलाई करने के साथ-साथ उन्हें परियोजना के नोडल हेड प्रशांत कुमार दीपक ने विस्तारपूर्वक बताया कि साफ सफाई मे बड़े बड़े लाभ के रहस्य छुपे है जबकी गंदगियों रोगों की जननी है. उन्होनें बच्चों को संकल्प दिलाया की खुद साफ रहेगें पारिवारिक सदस्यों के अलावा पड़ोसियों को भी स्वच्छता के विषय मे जागरूक करेंगे घर-घर मे शौचालय निर्माण कराने की बात पहुंंचायेंगे. इस अवसर पर फिनाइल की गोलियां, लिक्विड हैण्ड वाश एवं ओडोनिल का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम मंे परियोजना के अन्य पदाधिकारियों मे सुमन झा, प्रदीप कुमार, शिव कुमार राय के अलावा विद्यालय प्राचार्य अरूण कुमार सिंह तथा अन्य शिक्षक व छात्र छात्रायें मौजूद थे.इंदिरा आवास लाभुकों को मिली राशिअलीनगर. प्रखंड के रशीदपुर, अंटौर एवं नरमा गांव के कुल 62 भूमिहीन वासगीत पर्चाधारियों के भूखंडों का स्थल निरीक्षण बेनीपुर के डीसीएलआर मो. अतहर ने बुधवार को किया. इसमें सभी पर्चाधारियों का दखल कब्जा तो सही पाया किन्तु इनमंे से अधिकांश को जो इंदिरा आवास की राशि मिली, किन्तु उनमंे से अधिकांश ने निर्माण कार्य नहीं कराया. इसको लेकर उन्होंने लाभार्थियों को कहा कि निर्माण कार्य नहीं कराने पर कार्रवाई होनी तय है इसलिये शीघ्र निर्माण करा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें