दरभंगा : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की संयुक्त परीक्षा में जिले के कई छात्रों ने अच्छा रैंक हासिल कर किया है. गत 2 मई को जेइइ एडवांस की हुई परीक्षा के परिणाम में बहेड़ी के प्रभाकर ने 43वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया.
जबकि सीएम साइंस कॉलेज के छात्र मिथिलेश कुमार को ओबीसी कोटि में 24सौ वां रैंक मिला. बहेड़ी प्रखंड के रजवाड़ा निवासी राम वचन पोद्दार एवं रेखा देवी का पुत्र मिथिलेश वर्ष 2012 की इंटर की परीक्षा में जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था.
मिथिलेश ने इस सफलता में अपने माता-पिता के प्रोत्साहन के साथ-साथ भौतिकी के डीके धर्मात्मा एवं गणित के राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण मानते हैं. शहर के रामचौक निवासी चंद्रमोहन प्रसाद का पुत्र अंकित राज ने भी इस परीक्षा में सफल हुए. वुडवाइन मॉर्डन स्कूल का छात्र अंकित ने बताया कि दो वर्षो के अथक प्रयास से मेहनत के बलबूते यह सफलता मिली है. इसमें वे अपने परिवार के सहयोग के साथ-साथ गैलेक्सी क्लासेज के निदेशक मुकेश कुमार पाठक का कुशल मार्गदर्शन को सफलता की कुंजी बताते हैं.
बहेड़ी प्रतिनिधि के अनुसार, बघौनी के प्रभाकर ने आइआइटी में 43वां स्थान प्राप्त कर एकबार फिर अपने माता-पिता का नाम रौशन कर दिखाया. वर्ष 2011 में प्रभाकर ने मैट्रिक परीक्षा में जिला में सातवां स्थान पाया था. बघौनी गांव के डाक सेवक गजेंद्र ठाकुर एवं शिक्षिका अनिता देवी को अपने पुत्र के इस सफल परिणाम मिलने की खुशी में आसपास के लोगों से बधाई देने का तांता लगा रहा.
मैट्रिक परीक्षा में परिणाम मिलने के बाद प्रभाकर आइआइटी की तैयारी कानपुर के एक कोचिंग सेंटर में की. प्रभाकर ने बताया कि कंप्यूटर साइंस से आइआइटी की पढ़ाई कर अपने क्षेत्र से बेरोजगारी दूर करने का प्रयास करेंगे. प्रभाकर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि माता-पिता के प्रोत्साहन एवं आशीर्वाद से सफलता का सफर आसान हो गया.