दरभंगा : मधुबनी जिले के बिस्फी थाना स्थित पुआरी गांव में शनिवार को 15 वर्षीया किशोरी व तीन वर्षीया बच्ची पर एसिड अटैक हुआ है. गंभीर रूप से झुलसे दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच के सर्जरी वार्ड भरती कराया गया है.
बिस्फी थाने पुआरी गांव के रामसुदिष्ट यादव की 15 वर्षीया पुत्री मनीता कुमारी व बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अजनौली गांव के उमेश यादव की तीन वर्षीया पुत्री निधि एसिड अटैक झुलस गयी हैं.