जाले : दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के जोगियारा रेलवे स्टेशन व खेसर रेल समपार के आउटर सिग्नल के निकट मुजफ्फरपुर जाने वाली 75254 अप सवारी गाड़ी से कटकर एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी.
घटना मंगलवार को दिन के ठीक एक बजे की बतायी जा रही है. घटना की खबर मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग मौके पर शव देखने को पहुंच गये. शव की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक लुंगी व स्वेटर पहने हुए था.माथे पर गमछा का पगड़ी बांध रखा था.