21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनें रोकी, आगजनी कर जाम की सड़क, परेशानी हुए यात्री

लहेरियासराय थाना में 380 समर्थकों ने दी गिरफ्तारी दरभंगा : नागरिकता संशोधन एक्ट व एनआरसी के विरोध में वामपंथियों के बंद का आंशिक असर नजर आया. समर्थकों ने ट्रेन रोकी. सड़क जाम किया. घूम-घूम कर दुकानें बंद करायी, लेकिन इसका असर कुछ देर बाद ही समाप्त हो गया. इस दौरान लहेरियासराय थाना में 380 बंद […]

लहेरियासराय थाना में 380 समर्थकों ने दी गिरफ्तारी

दरभंगा : नागरिकता संशोधन एक्ट व एनआरसी के विरोध में वामपंथियों के बंद का आंशिक असर नजर आया. समर्थकों ने ट्रेन रोकी. सड़क जाम किया. घूम-घूम कर दुकानें बंद करायी, लेकिन इसका असर कुछ देर बाद ही समाप्त हो गया. इस दौरान लहेरियासराय थाना में 380 बंद समर्थकों ने अपनी गिरफ्तारी दी.

इसके अतिरिक्त अन्य थानों को मिलाकर करीब एक हजार समर्थकों की गिरफ्तारी हुई. हालांकि इस वजह से आवाजाही अधिक प्रभावित नजर आयी. दुकानें खुली रही. सड़कों पर आवागमन सामान्य दिखा. कार्यालयों का काम-काज आम दिन की तरह चलता नजर आया.

सीपीआइ, सीपीएम, माले, जाप आदि के कार्यकर्ता सुबह में दरभंगा जंक्शन पहुंच गये. नई दिल्ली जाने के लिए तैयार खड़ी संपर्क क्रांति के इंजन के समक्ष प्रदर्शन करने लगे. करीब आधा घंटा तक इस वजह से परिचालन बाधित रहा. ट्रेन सुबह 8.25 की जगह 8.55 में रवाना हो सकी. वहीं लहेरियासराय स्टेशन पर कमला-गंगा इंटरसिटी को सुबह 6.25 से 7.07 तक समर्थकों ने घेरकर रखा. हरनगर से दरभंगा आ रही पैसेंजर ट्रेन को हरनगर में सुबह 4.15 से 5.57 तक रोके रखा.

हेरियासराय टावर, स्वीट होम चौक, लोहिया चौक, खान चौक, नाका छह, जिला स्कूल, अललपट्टी, दोनार, उर्दू बाजार, आयकर चौराहा आदि स्थानों पर आधा घंटा से लेकर दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. वहीं, विधि-व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रबंध किये गये थे.

मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों को चप्पे-चप्पे पर पहले से ही तैनात कर रखा गया था. एसएसपी बाबू राम खुद नजर बनाये हुए थे. बंद के दौरान सीपीआइ के नरायणजी झा, राजीव कुमार चौधरी, माकपा के श्याम भारती, जाप के मुन्ना खान, राजीव रंजन सहित दर्जनों नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता इसमें शामिल थे.

बेलवागंज व दोनार में बंद समर्थकों से भिड़ गये स्थानीय लोग : दोनार चौक और बेलवागंज में बंद समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गयी. पुलिस के तत्काल पहुंच जाने के बाद मामला शांत हो गया. बंद समर्थकों ने शहर के कई चौक-चौराहों पर टायर जलाकर यातायात को बाधित किया. दोनार चौक पर दुकान बंद कराने को लेकर विवाद शुरू हो गया. एक दुकान को जबरन बंद कराने पर विवाद हो गया. दोनों तरफ से लोग भिड़ गये. मारपीट में एक दुकानदार भी जख्मी हो गया. हालांकि पुलिस के तत्काल पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया.

इधर बेलवागंज मोहल्ले में लहेरियासराय-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम करने को लेकर बंद समर्थकों व स्थानीय लोगों में विवाद हो गया. मुख्य मार्ग जाम कर रहे लोगों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया. सूचना मिलते ही सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता व एसडीपीओ अनोज कुमार वहां पहुंच गए. मामला शांत करा लिया गया. शहर में एक-दो घटना को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें