18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर में गोली मार प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या

दरभंगा : लहेरियासराय के मदारपुर मुहल्ला निवासी डॉ राजेश रंजन सिंह उर्फ बब्बू सिंह ने बुधवार की सुबह अपने लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज से मुहल्ले में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग उनके घर पर पहुंच गये. लहेरियासराय थाना की पुलिस को […]

दरभंगा : लहेरियासराय के मदारपुर मुहल्ला निवासी डॉ राजेश रंजन सिंह उर्फ बब्बू सिंह ने बुधवार की सुबह अपने लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज से मुहल्ले में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग उनके घर पर पहुंच गये.

लहेरियासराय थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. बेंता ओपी पुलिस पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बब्बू सिंह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव के निवासी थे. पेशे से वे आयुर्वेदिक चिकित्सक थे. इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर का कार्य भी करते थे. दवा कंपनी में मैनेजर का भी कार्य कर चुके थे. घटना के बाबत राजेश रंजन के पुत्र चेतन ने बताया किव्यवसाय में नुकसान की वजह से पिता डिप्रेशन का शिकार हो गये थे. पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे.

एक वर्ष के इलाज के बाद सामान्य दिखने लगे थे. दवा भी बंद कर दी गयी थी. चेतन का कहना था कि उसकी बहन की शादी तय हो रही थी. रुपये की व्यवस्था को लेकर पिता परेशान थे. शादी के सिलसिले में 22 नवंबर को नेपाल जाने वाले थे. बीती रात भी घर में सबसे अच्छे से बात की थी. सुबह सब लोग काम में लगे थे. इसी दौरान गोली की आवाज आयी. उन्होंने सिर में गोली मार ली थी. बताया कि पिता के तनाव को देखते हुए मां ने पिस्टल को घर के लॉकर में रख दिया था. एक दिन पूर्व पिस्टल चेक करने के लिए मांगने पर मां ने निकाल कर दिया थी.

बताया जाता है कि बब्बू सिंह अपने समय के अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी भी रहे हैं. जिला में क्रिकेट के विकास के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम करते थे. वे कई खेल संघ से भी जुड़े थे. उन्हें एक पुत्र व एक पुत्री है. पुत्री नेपाल में एमएमबीएस की पढ़ाई कर रही है. वहीं, पुत्र दरभंगा में ही पढ़ाई कर रहा है. घटनास्थल पर पहुंची बेंता ओपी की पुलिस ने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल व 16 गोली के साथ एक खोखा जब्त किया गया है. खोखा पिस्टल में ही फंसा रह गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें