कल हड़ताल पर रहेंगे जिले के सभी स्कूलों के शिक्षक
शिक्षक दिवस पर पटना में आयोजित प्रदर्शन में होंगे शामिल
शिक्षक संगठनों ने आंदोलन में शामिल होने की अपील की
दरभंगा : पांच सितंबर को समान काम के लिए समान वेतन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर राज्यस्तरीय आंदोलन में शामिल होने के लिए शिक्षकों के पटना जाने को लेकर विद्यालय में हड़ताल रहेगी. इस आशय की सूचना बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने डीएम डॉ त्यागराजन एसएम को दी है.
समिति के संयोजक संजय कुमार झा ने कहा है कि प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी कोटि के शिक्षक एक दिवसीय हड़ताल पर रह कर संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग, पटना में प्रदर्शन करेंगे. इसकी प्रतिलिपि डीइओ को भी दी गई है. सूचना पत्र पर संयोजक के अलावा विभिन्न शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों का हस्ताक्षर है.
शिक्षकों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है सरकार: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की बैठक में जायज मांग नहीं माने का आरोप लगाया गया. आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता श्रीनारायण यादव ने की. बैठक में सचिव नंदन कुमार सिंह, मो. इमरान, जीवन पासवान, विनोद भारती, मो. फतेह आलम, संतोष मंडल, सत्यदेव ठाकुर, चंद्रकांत चौधरी, शाहनवाज आलम, अरुण यादव, मो. गुफरान, पवन कुमार साह, श्रवण झा, भोला प्रसाद, भोला प्रसाद, राम सागर राम, रामसेवक पासवान, सत्येंद्र कुमार सिंह, जय नारायण चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किया.