दरभंगा : बहेड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला की ओर से ननदोषी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को महिला थाना में आवेदन दिया गया है. पीड़िता ने आरोपित पर विगत एक वर्ष से जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगायी है. पीड़िता का कहना है कि उसके पिता की मौत हो चुकी है. एक भाई है, जो विक्षिप्त है. अप्रैल 2018 में उसकी शादी हुई थी.
शादी के पांच माह के बाद उसके पति मजदूरी करने दिल्ली चले गए. इसके बाद उसका ननदोषी उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने लगा. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. बाद में ननदोषी ने उसके पति को गांव में ही बुलाकर शराब के धंधे में लगा दिया. 26 अगस्त को पति, ससुर व ननदोषी उसके कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे. मना करने पर मारपीट करने लगे.