कुलाधिपति ने आयोजन को दी स्वीकृति
Advertisement
मिथिला विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 12 नवंबर को
कुलाधिपति ने आयोजन को दी स्वीकृति चालू साल में दीक्षांत आयोजित करने वाला बनेगा पहला विश्वविद्यालय सत्र नियमित होने से चालू साल के छात्रों को मिल सकेगी उपाधि तैयारी को लेकर कोर कमेटी की बैठक 30 को दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 12 नवंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. कुलपति प्रो. सुरेंद्र […]
चालू साल में दीक्षांत आयोजित करने वाला बनेगा पहला विश्वविद्यालय
सत्र नियमित होने से चालू साल के छात्रों को मिल सकेगी उपाधि
तैयारी को लेकर कोर कमेटी की बैठक 30 को
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 12 नवंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह के निवेदन पर कुलाधिपति ने 12 नवंबर को विश्वविद्यालय का 10वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. राजभवन के अवर सचिव विजय कुमार के हस्ताक्षर से इस आशय का जारी पत्र बुधवार को विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गया है. सत्र नियमित होने के कारण दीक्षांत समारोह में साल 2019 के पीजी एवं पी-एचडी डिग्रीधारकों को उपाधि प्रदान की जाएगी.
पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय कुलाधिपति के डीसी/ निजी सचिव से परामर्श कर मिनट टू मिनट कार्यक्रम बनाकर राज्यपाल सचिवालय को प्रेषित करे. 2019 के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित करने वाला बिहार का यह पहला विश्वविद्यालय होगा. पत्र प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय में आयोजन को लेकर गतिविधि बढ़ गयी है. समारोह की तैयारी आरंभ कर दी गई है. उप परीक्षा नियंत्रक (द्वितीय) डॉ यूके दास ने बताया कि दीक्षांत समारोह के आयोजन हेतु कोर कमिटी की बैठक 30 अगस्त की सुबह 10 बजे कुलपति के कार्यालय कक्ष में बुलायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement