दरभंगा :हाल के दिनों में कई अपराधिक घटनाओं को लेकर एसएसपी बाबूराम क्राइम मीटिंग के दौरान थानाध्यक्षों से नाराज दिखे. सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीटिंग करते हुए कहा कि जिस थाना क्षेत्र में अपराध होगा, वहां के थानाध्यक्ष इसके लिए जिम्मेदार होगा. अपराध का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो संबंधित थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षें से लंबित पड़ी विवेचनाओं के बारे में जानकारी मांगी. अगस्त माह का लक्ष्य निर्धारण कर सितम्बर में होने वाली बैठक में शत प्रतिशत प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. विशेष रुप से लहेरियासराय, विश्वविद्यालय व नगर थानाध्यक्ष को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
बैठक में अनुसंधान के लिए बनाए गए एडिशनल एसएचओ भी शामिल थे. इन्हें एसएसपी ने कहा कि आप लोग गश्ती से विमुक्त हैं. ऐसी स्थिति में अनुसंधान की जिम्मेवारी एडिशनल अधिकारी पर काफी निर्भर है. इस दिशा में उन्हें योग्यता व सख्ती दिखानी होगी. वहीं सदर, बेनीपुर व बिरौल एसडीपीओ को लंबित कांडों की समीक्षा करके जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया.
कई थानाध्यक्षों को उनके इलाके में बढ़ते अपराध को लेकर आड़े हाथ भी लिया. रात्रि गश्ती व वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी, बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, ट्रैफिक एसडीपीओ बिरजू पासवान सहित जिले के सभी इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व ओपीध्यक्ष मौजूद थे.