18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन मैट्रिक सफाई जमादार को बना दिया दंडाधिकारी

बकरीद : शांति व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने जारी किया आदेश नगर निगम के कमीशन एजेंट को भी दंडाधिकारी बनाया इनके निर्देश पर काम करेंगे दारोगा व सहायक अवर निरीक्षक दरभंगा :इस बार सावन मास की अंतिम सोमवारी को ही बकरीद भी है. लिहाजा प्रशासन खुद को सतर्क दिखा रहा है. हालांकि इस संवेदनशील मुद्दे […]

बकरीद : शांति व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने जारी किया आदेश

नगर निगम के कमीशन एजेंट को भी दंडाधिकारी बनाया
इनके निर्देश पर काम करेंगे दारोगा व सहायक अवर निरीक्षक
दरभंगा :इस बार सावन मास की अंतिम सोमवारी को ही बकरीद भी है. लिहाजा प्रशासन खुद को सतर्क दिखा रहा है. हालांकि इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर प्रशासन खुद कितना संजीदा है, इसका प्रमाण सदर एसडीओ के पत्र से मिल रहा है.
एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने शांति-व्यवस्था बहाल रखने के लिए शहर के चार महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी के साथ जवानों की ड्यूटी लगायी है. जारी पत्र से प्रशासन की लापरवाही व गैरजिम्मेदाराना सोंच सामने आ गयी है. जिला प्रशासन ने नन मैट्रिक सफाई मजदूर को दंडाधिकारी बना दिया है. इन नन मैट्रिक सफाई मजदूर के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक को काम करना होगा. ऐसा किसी एक स्थल पर नहीं, बल्कि शहर के चार-चार स्थानों पर किया गया है.
एसडीओ श्री गुप्ता ने 12 से 14 तक मनाये जानेवाले बकरीद व 12 को होने वाली सोमवारी में विधि-व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की है. बकरीद से पूर्व जानवरों की खरीद-बिक्री आरंभ हो जाने को देखते हुए छह अगस्त से 14 अगस्त तक के लिए टीम को तैनात किया गया है. करमगंज गायत्री मंदिर से करमगंज तक के लिए नगर निगम के जोन प्रभारी राम बाबू राय को दंडाधिकारी बनाया गया है.
इनके अधीन लहेरियासराय थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) मधु कुमार सिंह व एएसआइ मो. अख्तर को तैनात किया गया है. करमगंज से उर्दू बाजार इनारा चौक की जवाबदेही जोन प्रभारी कुतुब आलम को दंडाधिकारी बनाया गया है. इनके अधीन लहेरियासराय के पुलिस अवर निरीक्षक यानी दारोगा सज्जाद हुसैन आदि काम करेंगे. नीम चौक से किलाघाट मोड़ तक जोन प्रभारी इम्तेयाज अहमद को दंडाधिकारी बनाते हुए इनके अधीन एएसआइ विजय सिंह एवं लालबाग में बतौर दंडाधिकारी जोन प्रभारी विनोद यादव के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक मो. अली की ड्यूटी लगायी गयी है.
यहां बता दें कि नगर निगम में जोन प्रभारी का पद ही नहीं है. निगम क्षेत्र की बेहतर सफाई के लिए नगर निगम प्रशासन ने 48 वार्डों को चार जोन में बांट रखा है. इसमें सफाई जमादारों को जोन प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर रखा गया है. जोन एक के प्रभारी विनोद यादव मैट्रिक पास हैं. इन्हें कुली पद से जमादार के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. जोन दो के प्रभारी कुतुब आलम भी मैट्रिक पास हैं. माली-चपरासी से जमादार बनाये गये हैं. जोन तीन के प्रभारी रामबाबू राय नन मैट्रिक हैं. चपरासी से जमादार बनाये गये हैं.
इम्तियाज अहमद तो जोन प्रभारी भी नहीं बल्कि कमीशन एजेंट है. इसके लिए मैट्रिक होना जरूरी होता है. सफाई जमादारों को दंडाधिकारी बनाना अपने आप में आश्चर्य में डालने वाला है, उसमें भी इतने संवेदनशील अवसर पर. गौरतलब हो कि दरभंगा इस नजरिए से काफी सेंसेटिव एरिया रहा है. पिछले दो साल इस अवसर पर तनाव हो भी चुका है. बावजूद जमादारों व कमीशन एजेंट को दंडाधिकारी बनाया जाना प्रशासन की गैरसंजीदगी को ही दर्शाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें