एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की कर रही तलाश
Advertisement
10 लोगों से लदी नाव पलटी, एक की मौत, एक लापता, आठ को बचाया गया
एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की कर रही तलाश घनश्यामपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरूआ पंचायत के रन परती मदरसा पुल के निकट एक नाव के डूब जाने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं लापता एक व्यक्ति की खोज एनडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है. घटना के संबंध में बताया […]
घनश्यामपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरूआ पंचायत के रन परती मदरसा पुल के निकट एक नाव के डूब जाने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं लापता एक व्यक्ति की खोज एनडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खतवे टोल से नाव पर 10 लोग सवार होकर झगरूआ गांव की तरफ जा रहे थे. रन पड़ती मदरसा पुल के निकट पानी की तेज धारा में नाव फंस गयी. नाव चला रहे नाविक का संतुलन बिगड़ जाने से नाव डूब गयी.
स्थानीय मछुआरा व लोगों द्वारा आठ लोगों को सही-सलामत बाहर निकाला गया. सभी को किरतपुर पीएसची भेजा गया. वहीं किरतपुर पंचायत के सिमरी खतवे टोल वार्ड नौ निवासी विनोद चौपाल की पत्नी 27 वर्षीया पत्नी ललिता देवी की नहीं बचाया जा सका. साथ ही वार्ड 12 निवासी अमृत चौपाल के पुत्र खुशी चौपाल का पता नहीं चल रहा है. देर शाम तक एसडीओ ब्रजकिशोर लाल, डीसीएलआर रामदुलार राम, किरतपुर बीडीओ सुभद्रा देवी, थानाध्यक्ष किशोर कुमार झा, सीओ पंकज कुमार सिंह की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम द्वारा उसकी खोज की जा रही है. महिला की लाश को परिजन के हवाले कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement