21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य खाद्य निगम के कर्मचारी नौ से हड़ताल पर

15 सूत्री मांगों को लेकर की जा रही राज्यस्तरीय हड़ताल एसएफसी प्रबंधन ने सहकारिता व कृषि विभाग के कर्मी मांगे प्रभावित हो सकतीं खाद्यान्न योजनाएं दरभंगा :राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कर्मचारी नौ अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से एमडीएम,अंत्योदय एवं पीएचएच अनाज वितरण योजना प्रभावित […]

15 सूत्री मांगों को लेकर की जा रही राज्यस्तरीय हड़ताल

एसएफसी प्रबंधन ने सहकारिता व कृषि विभाग के कर्मी मांगे

प्रभावित हो सकतीं खाद्यान्न योजनाएं

दरभंगा :राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कर्मचारी नौ अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से एमडीएम,अंत्योदय एवं पीएचएच अनाज वितरण योजना प्रभावित हो सकती है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक महीना खाद्यान्न का वितरण लाभुकों को किया जाना बाध्यकारी है.

सातवां वेतन सहित 15 सूत्री मांग को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल निर्धारित है. वैसे तो हड़ताल के प्रथम चरण में सहायक गोदाम प्रबंधक से लेकर लेखापाल और अन्य कर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे, पर इस दौरान कार्य को बाधित करने का प्रयास हो सकता है. विभाग इसे संजीगदी से देख रहा है.

आपात स्थिति से निपटने को विभाग तैयार है. हड़ताल काम रोको तक खिंची तो खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिला में प्रति माह एक लाख 90 हजार क्विंटल अनाज उठाव पर प्रभाव पड़ेगा. साथ ही पीडीएस उपभोक्ताओं को समय पर उपलब्ध कराने में समस्या खड़ी हो सकती है. हालांकि हड़ताल से आपूर्ति बाधित नहीं हो इसके लिए एसएफसी प्रबंधन ने सहकारिता और कृषि विभाग से स्तरीय कर्मियों की सेवा मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें