21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लाटर हाउस में ही कुर्बानी, सड़क से हटकर खाली भूमि पर पशुओं की होगी खरीद-बिक्री

अंतिम सोमवारी को इस बार बकरीद, शांतिपूर्ण समापन की तैयारी में प्रशासन जिला प्रशासन व शांति समितिके सदस्यों के साथ नगरआयुक्त ने की बैठक दरभंगा : 12 अगस्त को सावन माह की आखिरी सोमवारी को इस बार बकरीद का त्योहार भी है. दोनों पर्वों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में अभी से प्रशासन जुट गया है. […]

अंतिम सोमवारी को इस बार बकरीद, शांतिपूर्ण समापन की तैयारी में प्रशासन

जिला प्रशासन व शांति समितिके सदस्यों के साथ नगरआयुक्त ने की बैठक
दरभंगा : 12 अगस्त को सावन माह की आखिरी सोमवारी को इस बार बकरीद का त्योहार भी है. दोनों पर्वों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में अभी से प्रशासन जुट गया है. मंगलवार को नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कार्यालय कक्ष में जिला प्रशासन व शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की. बीते साल भीगो में व साल 2017 में वार्ड 20 में हुए बखेड़ों को लेकर इस बार निगम प्रशासन विशेष सतर्कता की तैयारी में है. बैठक में सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने कहा कि शिवभक्त जलाभिषेक करने मंदिर की ओर उर्दू रूट से आते-जाते हैं. इस पर पैनी नजर रखने की जरूरत है.
पिछले साल की तरह ही निगम कर्मियों को विशेष साफ-सफाई करने, सड़क पर पशुओं की बिक्री नहीं करने देने तथा स्लाटर हाउस में ही पशुओं को वध करने देने पर इस बार भी नगर आयुकत श्री मीणा से सहयोग का अनुरोध किया. सदर एसडीओ राकेश गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैला कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की फिराक में रहते हैं. सड़क जाम न हो, किसी भी परिस्थिति में सामाजिक समरसता बनाये रखने को लेकर पिछले बार के तरह ही सभी के साथ समन्वय बना एक्टिव रहने की बात कही.
नगर आयुक्त ने बैठक में मौजूद शांति समिति सदस्य सह पार्षद अजय जालान, सोहन यादव, रियासत अली, मो. अब्दुल्ला, नुसरत आलम, पूर्व पार्षद नफीसूल हक रिंकू से सड़क पर पशुओं के बिक्री नहीं होने देने तथा स्लाटर हाउस में ही वध करने के लिये मुस्लिम समुदाय से अपील की. कहा कि पशुओं की बिक्री के लिये कोई भूमि चिन्हित कर बतायें या फिर निगम अपने स्तर से चयन का काम करेगी. नगर आयुक्त ने कहा कि किसी भी धर्म के लोग आहत न हो इसे लेकर ध्यान देना होगा.
इस बार बाढ़ के कारण नदी-नाला भरा हुआ है. वध के बाद अवशेष पदार्थो को मिट्टी के अंदर दबा दें ताकि वातावरण दूषित न हो. पूर्व पार्षद रिंकू ने स्लाटर हाउस में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने एवं पार्षद जालान ने किलाघाट स्थित महादेव मंदिर होने के कारण विशेष सर्तक रहने की जरूरत बतायी. बैठक में शुक्रवार की दोपहर बाद कुरैसी समुदाय के लोगों के साथ अलग से बैठक कर सभी बिंदुओ से अवगत कराने पर सहमति बनी.
नगर आयुक्त ने नगर प्रबंधक नागमणि सिंह को नाला से पानी निकालने को लेकर मशीनों को जांच करने व व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर प्रबंधक नागमणि सिंह, नगरअभियंता रतन किशोर वर्मा, एइ सउद आलम, जेइ उदयनाथ झा, जितेन्द्र कुमार, विकास कुमार के अलावा नगर, सदर, बेंता, मब्बी, बहादुरपुर, नाका पांच स्थित कोतवाली थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें