गैरेज में रखी चार बाइक जलकर हुई राख
बहादुरपुर. : खराजपुर निवासी पत्रकार भवन कुमार मिश्र के घर के पास गैरेज में अपराधी ने आग लगा दी. इससे गैरेज में रखी चार बाइक जलकर राख हो गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की. इसे लेकर श्री मिश्र ने बहादुरपुर थाना में आवेदन दिया है.
थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं गांव के ही आरोपित संतोष कुमार मिश्र उर्फ दुल्लू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. सोमवार की रात लगभग 12 बजे गैरेज में आग लगा दी गयी. श्री मिश्रा ने बताया कि आग लगने की जानकारी पर जब वे बाहर निकले तो दुल्लू को भागते हुए पाया. उसका पीछा किया पर भाग निकला. बताया जाता है कि संतोष शराब पीकर गांव में उत्पात मचाता है.
लोगों के साथ मारपीट करता है. पूर्व में जेल जा चुका है. सोमवार की शाम भवन मिश्र ने उसका विरोध किया था. इससे नाराज होकर उसने आग लगा दी तथा थलवारा गांव में जा छिपा. खोज में निकले लोगों को देख उसने नदी में छलांग लगा दी. नदी में तैरकर उसे पकड़कर बाहर निकाला गया. तब तक वहां पुलिस पहुंच गयी.