18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा ‍@ 42 डिग्री, तेज धूप व गर्म हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त

गुरुवार को अधिकतम 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस किया गया रिकार्ड लोगों को बिना सिर ढके बाहर निकलना हो रहा मुश्किल बाजार में पंखा, कूलर, फ्रिज वएसी की मांग बढ़ी दरभंगा : तेज धूप व तपती हवा ने जिला के लोगों को परेशान कर दिया है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 एवं […]

गुरुवार को अधिकतम 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस किया गया रिकार्ड

लोगों को बिना सिर ढके बाहर निकलना हो रहा मुश्किल
बाजार में पंखा, कूलर, फ्रिज वएसी की मांग बढ़ी
दरभंगा : तेज धूप व तपती हवा ने जिला के लोगों को परेशान कर दिया है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 एवं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तेज धूप व उमस ने लोगों की बेचैन कर दिया है. दोपहर बाद सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अभी गर्मी कम नहीं होने वाली है. सुबह होते ही धूप अपना तेवर दिखाना शुरू कर देता है. दिन चढ़ने के साथ पारा चढ़ता रहता है. संध्या काल में भी तापमान में कमी नहीं आने से लोगों की बेचैनी बनी रहती है.
गर्म हवा के कारण धूप में बाहर निकलने पर शरीर जलते से महसूस होते हैं. शीतल पेय की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आती है. कूलर, पंखा, फ्रिज व एसी की मांग बढ़ गयी है. तरबुज, खीरा आदि का उपयोग कर लोग शरीर के तापमान को नियंत्रण में रखने की कोशिश करते हैं.
गर्मी से मशीन हो रही फेल
तापमान बढ़ने से घरों में लगे कूलर, पंखे तक फेल हो रहे हैं. पंखा गर्म हवा ही फेंक रही है. इस हवा को झेलना भी भारी हो रहा है. गर्म हवा के झोंकों को लोग झेल नहीं पा रहे. दोपहर में तेज गर्म हवा से बचने के लिए लोग घरों व कार्यालयों की खिड़की व दरवाजे तक बंद कर कैद हो जा रहे हैं. दोपहर में तपिश का आलम यह रहता है मानो आग जल रही हो.
छांव में कट जाती है लोगों की दोपहर : रिक्शा, ऑटो, तांगा आदि चालक समेत फेरी वाले, बाहर से काम को लेकर शहर आने वाले दोपहर में छांव देख समय काट देते हैं. लहेरियासराय बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कटहलवाड़ी फ्लाइओवर, बेला मोड़, आयकर चौराहा आदि जगहों पर पेड़ों के नीचे लोग गर्मी से बचते दिखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें