21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा : पीएम ने आतंकवाद का सिर कुचला : नीतीश कुमार

तारडीह (दरभंगा) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मनोबल ऊंचा किया है. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तथा देश के विकास के लिए भी काम किया. गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया. आयुष्मान योजना में गरीब परिवार को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की […]

तारडीह (दरभंगा) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मनोबल ऊंचा किया है. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तथा देश के विकास के लिए भी काम किया. गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया. आयुष्मान योजना में गरीब परिवार को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है.

शुक्रवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय कुर्सों-मछैता के मैदान में चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की शुरुआत की. इससे सभी किसानों को फायदा मिल रहा है. बिहार में सड़क, पुल-पुलिया के लिए पांच वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपये दिये. दरभंगा से विमान सेवा की शुरुआत होने जा रही है.
वहीं, रामविलास पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में देश का मान बढ़ा है. आतंकवाद का सिर कुचलकर प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लोगों का सीना चौड़ा कर दिया है. सबका साथ सबका विकास के साथ सरकार कार्य कर रही है. गरीबों व किसानों के लिए रोड मैप बनाकर काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें