पूछताछ के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल
Advertisement
चिमनी परिसर से कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार
पूछताछ के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल पंजाब में पांच साल का सजायाफ्ता है जयजय राम सदा हसनपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली गोहा-गढ़पुरा सड़क मार्ग स्थिति एक ईंट चिमनी से एक व्यक्ति को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान खगड़िया जिला के अलौली थाना अंतर्गत […]
पंजाब में पांच साल का सजायाफ्ता है जयजय राम सदा
हसनपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली गोहा-गढ़पुरा सड़क मार्ग स्थिति एक ईंट चिमनी से एक व्यक्ति को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान खगड़िया जिला के अलौली थाना अंतर्गत गिद्दा गांव निवासी जयजय राम सदा के रूप में हुई है. बताते चलें कि रविवार की देर रात उड़न दस्ता टीम व थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त चिमनी पर अवैध हथियार लेकर एक व्यक्ति चहलकदमी कर रहा है.
जिसके बाद उड़न दस्ता टीम के प्रभारी सीइओ अरुण कुमार व थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. चिमनी की चारो ओर से घेराबंद कर जयजय राम सदा को देसी कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का बताना है कि इस संबंध में थाना कांड संख्या 74/19 दर्ज करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत उसे जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि जयजय राम सदा कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. पुलिस के मुताबिक वह पंजाब के नभ्भा सिक्यूरिटी जेल से पांच साल का सजायाफ्ता अपराधी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement