सदर (दरभंगा) : एनएच-57 पर बसैला मोड़ के समीप रविवार की शाम राम जानकी ट्रेवल्स कंपनी की बस ने तीन मजदूरों को कुचल दिया. इनमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, दो की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. उनकी पहचान सारामोहनपुर के 50 वर्षीय जहिंदर सहनी, 51 वर्षीय भोला सहनी व सहरसा जिले के निर्मली निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र सहनी के रूप में की गयी. तीनों मजदूर गुवाहाटी जाने के लिए बस के इंतजार में बसैला चौक पर सड़क किनारे खड़े थे.
इसी बीच तेज रफ्तार में दिल्ली से लौकहा जा रही बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे बस तीनों को कुचलते हुए फोरलेन पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए करीब 50 फुट दूर धान के खेत में जा घुसी.