17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा-लहेरियासराय के बीच रेल पटरी के किनारे बनेगा नाला

नगर विकास, रेलवे व निगम के अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण दोहरीकरण के मद्देनजर बनेगा पक्का नाला दरभंगा : दरभंगा जंक्शन से लहेरियासराय चट्टी चौक तक रेलवे की भूमि पर पक्का नाला निर्माण के लिए बुधवार को अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया. जलनिकासी को लेकर नगर विकास विभाग के निर्देश […]

नगर विकास, रेलवे व निगम के अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

दोहरीकरण के मद्देनजर बनेगा पक्का नाला
दरभंगा : दरभंगा जंक्शन से लहेरियासराय चट्टी चौक तक रेलवे की भूमि पर पक्का नाला निर्माण के लिए बुधवार को अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया. जलनिकासी को लेकर नगर विकास विभाग के निर्देश व गठित टीम यहां पहुंची थी. रेल लाइन के दोहरीकरण व भविष्य में ड्रेन की उपयोगिता के नजरिये से मोनालेथिक संरचना के आधार पर दो लेन में नाला निर्माण किये जाने को लेकर स्थल मुआयना के दौरान अधिकारियों ने निर्माण को प्वाइंट कलमबद्ध किया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने लहेरियासराय स्टेशन अधीक्षक कक्ष में विस्तार से योजना के प्रत्येक पहलू पर मंथन किया. स्थल निरीक्षण के बावत अधिकारी अब विभाग को जानकारी से अवगत करायेगी. इसके बाद नाला निर्माण की दिशा में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि प्रदूषण व जलनिकासी को लेकर हाइकोर्ट में वाद दायर है. इसे लेकर जलनिकासी को सुदृढ़ करने के लिए विभाग ने टीम गठित की थी. टीम ने पूर्व में भी स्थल मुआयना किया था.
प्रधान सचिव ने दिये थे ये निर्देश: ड्रेन निर्माण को लेकर गत 31 अगस्त को प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में ड्रेन निर्माण की डिजाइन व खर्च होने वाली राशि का प्रस्ताव रेलवे के अधिकारियों को स्थल मुआयना के बाद उपलब्ध कराने को कहा था. जानकारी के अनुसार इधर रेलवे ने ड्रेन निर्माण को लेकर पटना के एनआरटी से संपर्क किया है. मुआयना करने पहुंचे विभाग के बुडा के अभियंता सोमेश कुमार सिंह ने बताया कि ड्रेन निर्माण को लेकर स्थल संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया गया है. रेलवे ड्रेन निर्माण को लेकर संबंधित भूमि की रिर्पोट विभाग को देगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
छह किलोमीटर में बनेगा नाला
जंक्शन के इंजीनियरिंग विभाग कार्यालय से दोनार तक एक लेन, दोनार से 23 नंबर गुमटी तक दो लेन व चट्टी चौक तक एक लेन में ड्रेन का निर्माण किया जायेगा. इसके निर्माण में करीब 26 करोड़ रूपये की लागत आने की संभावना है. इससे पूर्व एक लेन में 1150 मीटर लंबा ड्रेन निर्माण को लेकर 22 नंबर गुमटी से लेकर चट्टी चौक तक पांच करोड़ 33 लाख 52 हजार रूपये का डीपीआर बनाया गया था. शहरी विकास मंत्रालय ने ड्रेन निर्माण के लिये मास्टर प्लान बनाये जाने के लिए मिले निर्देश पर पुन: टीम ने स्थल का मुआयना किया है.
शवदाह गृह के लिए
सतीस्थान का मुआयना
निगम के अनुरोध पर शुभकंरपुर मोहल्ला अवस्थित सती स्थान का विभाग से आये अधिकारी व निगम के अधिकारियों ने मुआयना किया. गत 28 जुलाई को हुई बोर्ड की बैठक में नगर विधायक संजय सरावगी ने शुभंकरपुर स्थित सती स्थान में प्रस्तावित विद्युत शवदाह के लिए बिजली उपयोग में होने वाली राशि का वहन निगम द्वारा किये जाने के प्रस्ताव को रखा था, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया था.
स्थल मुआयना में ये थे शामिल: स्थल निरीक्षण नगर विकास एवं आवास विभाग के मुख्य अभियंता भवानी नंदन, बुडा के कार्यपालक अभियंता सोमेश कुमार सिंह, रेलवे के डिप्टी इंजीनियर जितेंद्र कुमार सिंह, एई विजय शंकर सिंह, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, एइ सउद आलम व जेई जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें