दरभंगाः नाला सफाई के दौरान लहेरियासराय चट्टी चौक के निकट बुधवार को जेसीबी से कटघरा दुकान टूटने से आक्रोशित दुकानदार एवं उनके समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर बहादुरपुर के सीओ एवं लहेरियासराय थाना की पुलिस पहुंची. इसी दौरान सूचना मिलने पर नगर आयुक्त परमेश्वर राम ने नगर अभियंता रतन किशोर को भी वहां भेजा.
जानकारी के अनुसार दुकानदारों के आक्रोश को देख जेसीबी का चालक राजकुमार एवं तीन अन्य सफाई कर्मी वहां से भाग चुके थे. दुकान का सामान भी इधर-उधर बिखड़ा हुआ था. नगर अभियंता ने दुकान की क्षति पर अफसोस जताते हुए स्थानीय लोगों को ही हर्जाना की राशि बताने का अनुरोध किया लेकिन स्थानीय लोगों ने दुकानदारों को समझाकर वहां से जेसीबी को विदा किया.