दरभंगा : विशनपुर थाना क्षेत्र के एकमी-शोभन बाइपास में भरौल चौक के समीप शनिवार की देर शाम बाइक सवार नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में मंगलवार को गिरफ्तार मृतका के पति प्रभात कुमार झा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें कि शनिवार की शाम रंजना झा अपने पति प्रभात कुमार झा के साथ बाइक से अपने घर से शोभन की ओर जा रही थी. इसी बीच एकमी-शोभन बाइपास में भरौल चौक के समीप पिकअप ने बाइक में कथित तौर पर ठोकर मार दिया. जिससे रंजना झा की मौत हो गयी.
घटना के बाद ससुरालवालों ने मृतका के परिजनों को बताया कि सड़क दुर्घटना में रंजना की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर मृतका के परिजन जब वहां पहुंचे तब पता चला कि रंजना को ससुराल में मारपीट की गयी और गला दबाया गया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने जब लाश देखी तो उन्हें भी मामला संदिग्ध लगा. लड़की के गले पर नीला निशान था, जिससे लग रहा था की उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मृतका के ससुर रिटायर दारोगा अजय झा और ऑटो चालक गणेश झा को हिरासत में लेकर आज तीसरे दिन भी पूछताछ कर रही है.
इधर सोमवार को जब मृतका के परिजन एसएसपी से न्याय की फरियाद लेकर पहुंचे तो एसएसपी ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. फौरन बाद मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या मानकर मामले का अनुसंधान कर रही है. जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जायेगा. इधर बता दें कि मधुबनी जिला के जरैल गांव निवासी व हायाघाट थाना में पदस्थापित दारोगा भूप नारायण झा की बेटी की शादी 29 अप्रैल 2018 को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव निवासी रिटायर दारोगा अजय झा के बेटे प्रभात कुमार झा के साथ हुई थी. बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दहेज के रुप में बुलेट नहीं मिलने के कारण ससुरालवाले रंजना को प्रताड़ित कर रहे थे. जिसका जिक्र रंजना ने अपने भाई के नाम लिखे पत्र में भी किया था जो अब पुलिस के हाथ लग चुका है.
शादी के चार महीने बाद ही ससुराल वालों ने बहू को लगाया ठिकाने
दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर साजिश कर बहू
की कर दी हत्या
सड़क दुर्घटना में मौत