दरभंगाः हल्की वर्षा के बाद ही शहर का हृदयस्थल दरभंगा टावर सहित नगर निगम कार्यालय के सामने, सीएम साइंस कॉलेज के सामने, सुभाष चौक, लक्ष्मीसागर स्थित जेपी चौक, स्वीट होम मोड़, दारूभट्ठी मोड़, डीएमसीएच सहित कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. दरभंगा टावर के पूर्वी व दक्षिणी भाग में सुभाष चौक तक पानी से सड़कें डूबी है. टावर के उत्तरी भाग में भी जलजमाव है.
जानकारी के अनुसार लालबाग पानी टंकी से नगर निगम गोदाम तक करीब 30 लाख से बनाये गये पीसीसी नाला में दो जगह जमीन अतिक्रमित होने के कारण नाला निर्माण नहीं हो सका. ऐसी स्थिति में वर्षा के बाद वहां मिट्टी से नाला भर गया है, जिसके कारण पानी का बहाव पूरी तरह बंद है. इसी तरह नगर निगम गोदाम के निकट तीन लोगों ने नाला को अतिक्रमित कर उसपर मकान बना लिया है, जिसके कारण जलजमाव पूरी तरह बंद है और इसका खामियाजा दरभंगा टावर के व्यवसायियों को उठाना पड़ता है.
गत वर्ष दरभंगा टावर पर बिना वर्षा के जलजमाव से क्षुब्ध सांसद कीर्ति आजाद ने नगर आयुक्त व मेयर के साथ उक्त नाला का निरीक्षण किया था. उस समय सांसद को यह आश्वस्त किया गया था कि एक महीने के भीतर अतिक्रमण खाली कराकर नाला निर्माण करा दिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार शहर के विशिष्ट व्यक्ति के रिश्तेदारों ने वहां नाला अतिक्रमण कर रखा है, जिस पर कार्रवाई के बदले निगम प्रशासन मौन है और उसका खामियाजा दरभंगा टावर सहित आसपास के लोग भुगतने को विवश हैं.