ग्रामीणों ने विभाग के प्रति जताया आक्रोश
थानाध्यक्ष को विरोध
का करना पड़ा सामना
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआर गांव में मंगलवार को 11 हजार वोल्ट उर्जा प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आने से स्थानीय 60 वर्षीय गणेश ठाकुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
ग्रामीणों के अनुसार गणेश ठाकुर खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान तार टूटकर उनके शरीर पर गिर गया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसके अलावा एक कुत्ता एवं गीदर भी की भी तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एवं बहेड़ा थाना को दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों का कहना है कि तार जर्जर होने के कारण टूटकर गिरता रहता है. विभाग द्वारा इसको बदला नहीं जा रहा है. इसके कारण इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. लोगों ने विभाग से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने तथा जर्जर तार को अविलंब बदलने की मांग की. समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही है. थानाध्यक्ष श्री सिन्हा आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में लगे हुए हैं. लोग विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.