सिंहवाड़ा : सिमरी थाना में अंकित कांड संख्या 44/18 के आरोपितों को गिरफ्तार करने गयी सिमरी पुलिस को नामजद एवं उनके समर्थकों का आक्रोश झेलना पड़ा. मंगलवार की रात गिरफ्तारी के लिए सिमरी पुलिस सअनि हंस कुमार के साथ गायघाट थाने के जगनिया गांव पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही नामजद अभियुक्त एवं उनके परिवार के समर्थकों ने घेरकर पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया. स्थिति को भांपते हुए पुलिस बल वहां से खिसकने लगी, लेकिन आक्रोशित लोगों ने दो सिपाही अब्दुल बहाव एवं रामवृक्ष यादव को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. इसमें दोनों पुलिस कर्मी गंभीर रुप से जख्मी हो गये.
स्थिति को नियंत्रण मे करने के लिए गायघाट पुलिस को भी बुलाना पड़ा. इसके बाद जख्मी दोनों सिपाही को छुड़ाया गया. दोनों का इलाज गायघाट अस्पताल में कराया गया. इसको लेकर सिमरी थाना के सअनि हंस कुमार ने गायघाट थाने में महेश राय, आशा देवी, समर्थक ललित यादव, मनोज यादव, फूलदेव यादव, रिया यादव एवं कलेश्वर यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये आवेदन में बताया कि सिमरी थाना में अंकित कांड संख्या 44/18 के नामजद अभियुक्त फूलबाबू राय, महेश राय, आशा देवी, समता कुमारी एवं राहुल कुमार के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 22 मई की रात पुलिस वहां पहुंची थी. पुलिस को देखते ही कांड के आरोपी एवं उनके समर्थक घेरकर पथराव करना शुरु कर दिये. लोगों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षाकर्मी जान बचाकर भागे, लेकिन दो सुरक्षा बलों को वे लोग बंधक बनाकर मारपीट करते हुए जख्मी कर दिये.