Advertisement
स्वतंत्रता सेनानी से 56 बोतल शराब जब्त
दरभंगा : नई दिल्ली से जयनगर जा रही 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से 56 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. आरपीएफ की स्कॉट पार्टी ने ट्रेन की जांच के क्रम में शौचालय से इसे लावारिश अवस्था में बरामद किया. जानकारी के अनुसार बीती रात दरभंगा से सकरी के बीच स्कॉर्ट पार्टी की नजर चेकिंग […]
दरभंगा : नई दिल्ली से जयनगर जा रही 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से 56 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. आरपीएफ की स्कॉट पार्टी ने ट्रेन की जांच के क्रम में शौचालय से इसे लावारिश अवस्था में बरामद किया. जानकारी के अनुसार बीती रात दरभंगा से सकरी के बीच स्कॉर्ट पार्टी की नजर चेकिंग के दौरान स्लीपर कोच संख्या-एसडब्ल्यू 17204/सी के शौचालय में रखे दौ थैला व एक पिट्ठू बैग पर पड़ी. पूछने पर किसी ने उस पर अपना मालिकाना हक नहीं जमाया. इसके बाद जब थैलों की जांच की गयी, तो उसमें रखी शराब की बोतलें बरामद हुई.
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 750 एमएल की 56 बोतलें इन थैलों से बरामद हुई है. इसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 28 हजार है. वैसे शराब बंदी के बाद से बिहार में चल रहे अवैध धंधे की जजर से देखें, तो इसकी कीमत कम से कम 60 से 70 हजार होगी. बतौर श्री विश्वकर्मा कागजी कार्रवाई के बाद बरामद शराब को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement