Advertisement
चरम पर पहुंची ट्रेनों की लेट-लतीफी इंतजार में घंटों बैठे रहे यात्री
दरभंगा : लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. तमाम गाड़ियां घंटों विलंब से चल रही हैं. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शनिवार को अधिकांश गाड़ियां घंटों लेट थीं. इंतजार में यात्री बैठे रहे. कई ट्रेनों के यात्रियों के एक साथ जुट जाने […]
दरभंगा : लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. तमाम गाड़ियां घंटों विलंब से चल रही हैं. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शनिवार को अधिकांश गाड़ियां घंटों लेट थीं. इंतजार में यात्री बैठे रहे. कई ट्रेनों के यात्रियों के एक साथ जुट जाने के कारण पूरा जंक्शन परिसर खचाखच भरा रहा. तिल रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी.
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्लेटफार्म के अलावा खुले आसमान के नीचे जीआरपी थाना के सामने, फुट ओवर ब्रिज के नीचे छांव देखकर यात्री पड़े नजर आये. बच्चों को लेकर सफर करने वाले अधिक परेशान दिखे. प्लेटफार्म र जगह के अभाव में लोग नीचे फर्श पर लेटे रहे. मालूम हो कि अमृतसर जाने वाली 14673 शहीद एक्सप्रेस छह घंटे से अधिक विलंब से साढ़े तीन बजे के बाद रवाना हो सकी. साथ हीं लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली 11062 पवन एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से शाम करीब पौने पांच बजे प्रस्थान कर सकी. अमृतसर जाने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे विलंब से रात नौ बजे खुली. यह ट्रेन नौ घंटे की देरी से दोपहर सवा 12 बजे यहां पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement