शिक्षिका के खाते से निकाले 72 हजार रुपये
Advertisement
साइबर अपराधियों ने शिक्षिका समेत दो लोगों के खाते से उड़ाये रुपये
शिक्षिका के खाते से निकाले 72 हजार रुपये जाले : रेवढ़ा मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका मृणालिनी कुमारी के खाता से साइबर अपराधियों ने 72 हजार रुपए की निकासी कर ली है. शिक्षिका इस समय सीतामढ़ी के डुमरा स्थित एक शिक्षण संस्थान से बीएड कर रही है. शिक्षिका ने बताया कि अपराधियों की ओर से […]
जाले : रेवढ़ा मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका मृणालिनी कुमारी के खाता से साइबर अपराधियों ने 72 हजार रुपए की निकासी कर ली है. शिक्षिका इस समय सीतामढ़ी के डुमरा स्थित एक शिक्षण संस्थान से बीएड कर रही है. शिक्षिका ने बताया कि अपराधियों की ओर से यह निकासी गुरुवार को तीन प्रयास में की गई है.
साइबर अपराधियों ने उड़ाया 39 हजार रुपये: दरभंगा. केवटी प्रखंड के कोयलास्थान निवासी जय कुमार साहु के खाता से साइबर अपराधियों ने 39 हजार रुपये की निकासी कर ली है. नगर थाना में इस बावत दिये आवेदन में श्री साहु ने कहा है कि वे दोनार एटीएम से पैसे की निकासी करने गये थे. इस दौरान पैसा नहीं निकला. इसी बीच दो युवक एटीएम में घुस गये.
युवकों ने कहा कि एटीएम में पैसा नहीं है. इस बीच श्री साहु बगल के दूसरे एटीएम से पैसा निकालने चले गये. इसी बीच उनके मोबाइल पर 39 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आ गया.
श्री साहु ने जब अपने बैंक में संपर्क किया तो बताया गया कि गौसाघाट निवासी मो. मिद्दीन के पुत्र नजीम के खाता संख्या- 20329966109 में पैसा ट्रांसफर हो गया है. बैंक ने संबंधित खाते को होल्ड पर कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement