दरभंगा : राज्य सरकार की जमीन पर सरकारी हुक्मरान के अवैध कब्जा का सनसनीखेज मामला सामने आया है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इसके जांच के आदेश दिये हैं. वहीं सदर थाने में आवेदन भी दिया गया है. मामला सारामोहम्मद का बताया जाता है. बिहार सरकार की जमीन को डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप अवैध तरीके से कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है. नियम के अनुसार खेती-बाड़ी के लिए पूर्व सैनिक को यह जमीन सरकार की ओर से दी गयी थी.
नियमत: न तो इस जमीन का दूसरा उपयोग किया जा सकता है और न इसकी खरीद-बिक्री की जा सकती है. इसका पुश्तैनी इस्तेमाल मात्र हो सकता है. इसी बीच पूर्व सैनिक के परिजनों ने गलत तरीके से इसकी बिक्री शुरू कर दी. करीब आधा दर्जन लोगों ने जमीन खरीदकर मकान निर्माण शुरू कर दिया है. इसमें कई थानेदार तथा यहां रहे पूर्व थानेदार के नाम सामने आ रहे हैं. गत शनिवार को सदर सीआइ सम्पूर्णानंद झा ने सीओ के निर्देश पर स्थल निरीक्षण किया. निर्माण को रोक दिया. इन कब्जाधारियों का गलत तरीके से बनाया गया पर्चा रद्द करने की कवायद में प्रशासन जुट गया है.