Advertisement
कनीय को एचएम पद पर प्रोन्नति को ले वरीय शिक्षकों में आक्रोश
दरभंगा : टीचर्स क्लब की बैठक में सोमवार को कनीय शिक्षकों के मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति से वरीय शिक्षकों में आक्रोश देखा गया. सतीशचंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में नेहरु स्टेडियम परिसर में हुयी बैठक में प्रोन्नति नियमावली 2011 एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के पत्रांक 592 दिनांक 15 मई 2013 के निदेश के […]
दरभंगा : टीचर्स क्लब की बैठक में सोमवार को कनीय शिक्षकों के मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति से वरीय शिक्षकों में आक्रोश देखा गया.
सतीशचंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में नेहरु स्टेडियम परिसर में हुयी बैठक में प्रोन्नति नियमावली 2011 एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के पत्रांक 592 दिनांक 15 मई 2013 के निदेश के आलोक में छूटे हुए वरीय शिक्षकों का एचएम पद पर प्रोन्नति की मांग की गयी. शिक्षकों का कहना था कि 31 दिसंबर 2012 के कट ऑफ डेट पर तीन गुणा शिक्षकों के पैनल के आधार पर उस वक्त के रिक्त पद पर प्रोन्नति दिये जाने का प्रावधान है. बावजूद इसपर कार्रवाई नहीं हो रही है.
क्लब ने स्थापना डीपीओ से विभागीय निर्देश के आलोक में प्रोन्नति की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर सद्बुद्धि हवन यज्ञ करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मनोज कुमार, पवन कुमार यादव, संतोष झा, सुशील कुमार यादव, महेश यादव, विनय , राधेश्याम पोद्दार, संजय नारायण मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement