18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी रंजिश बना होमगार्ड जवान की हत्या का कारण

वारदात . हाेमगार्ड जवान की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज दरभंगा/केवटी : कयामचक गांव निवासी होमगार्ड के जवान कैलाश यादव की हत्या आपसी रंजिश के कारण कर दी गयी. मृतक के पुत्र प्रवेश यादव ने साजिश के तहत हत्या का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया है. मामले में गांव के ही तपेश्वर यादव, नीतेश्वर […]

वारदात . हाेमगार्ड जवान की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज

दरभंगा/केवटी : कयामचक गांव निवासी होमगार्ड के जवान कैलाश यादव की हत्या आपसी रंजिश के कारण कर दी गयी. मृतक के पुत्र प्रवेश यादव ने साजिश के तहत हत्या का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया है. मामले में गांव के ही तपेश्वर यादव, नीतेश्वर यादव, मनोज यादव, सत्यजीत यादव, राजा कुमार यादव को आरोपी बनाया गया है. बताया जाता है कि तपेशवर यादव व नीतेश्वर यादव के साथ सियाशरण यादव की पूर्व में मारपीट हुई थी. घटना में आरोपी ने सियाशरण यादव का सिर फट गया था.
इस बावत मामला दर्ज कराया गया था. मामले में नीतेश्वर यादव को जेल जाना पड़ा था. तीन दिन पहले ही नीतेश्वर जमानत पर रिहा होकर गांव पहुंचा था. प्रवेश यादव ने प्राथमिकी में कहा है कि जमानत मिलने के दिन ही गांव के दयाशंकर यादव के दरवाजे पर बैठक की गयी थी. उसमें आरोपियों ने साजिश के तहत केस में विरोधियों की पैरवी करने के कारण पिता की हत्या करने का निर्णय लिया. बाद में इसे अंजाम भी दे दिया गया.
पुत्र ने गांव के पांच लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
कल देर शाम गोली मार कर कर दी गयी थी हत्या
शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन
मृतक कैलाश यादव का शव देर रात कयामचक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. शुक्रवार की सुबह होते ही आस पास के गांव के लोग सहित रिश्तेदार आदि पहुंचे. पत्नी लीला देवी, पुत्र प्रवेश यादव, रमेश यादव, लक्ष्मण यादव, नरेश यादव, पुत्रवधू सह समिति सदस्या फूलो देवी, पुत्र रमेश यादव आदि को लोगों ने सांत्वना दिया.
जवान का अंतिम संस्कार गांव के नजदीक नदी किनारे कर दिया गया. मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र प्रभेष यादव ने दी. विदित हो होमगार्ड जवान की हत्या गुरुवार की शाम ड्यूटी से घर लौटने के दौरान मझिगामा गांव में गोली मारकर अपराधियों ने
कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें