कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के कुमारी गांव में चार दिनों से लापता 16 वर्षीय किशोर का शव बुधवार को उसके घर के पीछे स्थित तालाब से बरामद किया गया. डूबने से उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. परिजनों ने हादसे में हुई मौत की बात कही. मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, कुमारी गांव निवासी लालबच्चा राम का पुत्र बबलू राम चार दिनों
से लापता था. परिजनों के अनुसार, रविवार को वह खाना खाकर घर से निकला. इसके बाद देर शाम तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसी बीच, बुधवार को सुबह परिजन घर के पीछे तालाब किनारे शौच करने गये, तो शव पर नजर पड़ी. सूचना पर जुटे परिजन व ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला, तो उसकी पहचान लापता बबलू राम के रूप में हुई.
मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक की मां गायत्री देवी, बहन रानी पुत्र की मौत से चीत्कार उठी. छाती पीट-पीटकर रोने लगी. बबलू अपने पिता के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. एक पखवाड़े पहले ही दिल्ली से घर आया था. परिजनों का मानना है कि खाना खाकर पेशाब करने तालाब किनारे चला गया होगा, वहीं जलकुंभी से पटे तालाब में लुढ़क गया होगा.
इधर, घर के लोग उसकी खोज में रिश्तेदारों से लेकर दिल्ली में रह रहे पिता से बात करते रहे. घटना की सूचना उपप्रमुख संतोष कुमार यादव ने स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राशिद परवेज व अनि वीरेन्द्र कुमार रावत पुलिस बल के साथ पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया.
मुखिया अनीता देवी ने मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ देने का अश्वासन दिया है. मौके पर उपप्रमुख श्री यादव के अलावा राजस्व कर्मचारी गणेश चौधरी, मुखिया पति रामसागर चौपाल, जिला परिषद सदस्य कामेश्वर राम, सरपंच पति लालन राम व राजकुमार कमती सहित अनेक लोग मौजूद थे. इधर, परिजनों के अनुसार बबलू मानसिक रूप से बीमार भी चल रहा था.