18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यक्तित्व विकास में खेल का स्थान अहम: मुमताजुद्दीन

दरभंगा : खेल का जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान है. इससे व्यक्तित्व का चहुमुखी विकास होता है. इसलिए जिस किसी भी खेल में रुचि हो, उसमें अवश्य भाग लेना चाहिए. ये बातें बीकेएस यूनिवर्सिटी आरा के वीसी प्रो. सैयद मुमुताजुद्दीन ने कही. रविवार को वे लनामिवि के तत्वावधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय पुरुष […]

दरभंगा : खेल का जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान है. इससे व्यक्तित्व का चहुमुखी विकास होता है. इसलिए जिस किसी भी खेल में रुचि हो, उसमें अवश्य भाग लेना चाहिए. ये बातें बीकेएस यूनिवर्सिटी आरा के वीसी प्रो. सैयद मुमुताजुद्दीन ने कही.
रविवार को वे लनामिवि के तत्वावधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद डा. नागेंद्र झा स्टेडियम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि खेल में सबसे बड़ी सीख अनुशासन की मिलती है. साथ ही प्रतिद्वंद्विता की भावना का विकास होता है. टीम भावना के साथ लक्ष्य प्राप्ति की प्रतिभा का प्रकटीकरण होता है. वहीं यह कई बुराइयों को स्वत: समाप्त भी करता देता है.
इसलिए आवश्यक है कि किसी ने किसी खेल में सभी को हिस्सा जरूर लेना चाहिए. उन्होंने विभिन्न विवि से आये खिलाड़ियों को खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा का शत-प्रतिशत प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए कहा कि इसका ख्याल अवश्य रखें कि प्रतिद्वंद्विता का भाव सिर्फ खेल के मैदान में ही रहे. बाहर निकलते ही आपस में दोस्ताना व्यवहार रहे. श्री मुमताजुद्दीन ने यहां प्रतिकुलपति के रूप में गुजारे तीन साल के अपने वक्त को स्मरण करते हुए यहां के अधिकारी व कर्मियों की कार्य तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां से उनका ऐसा संबंध बन गया कि जब कभी वे यहां आते हैं तो लगता है मानो उनकी घर वापसी हुई है. उन्होंने आयोजन की सफलता की कामना की.
अध्यक्षीय भाषण में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह लनामिवि के प्रति कुलपति डा. जय गोपाल ने कहा कि स्थापना काल से यहां अंतर विवि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन होता रहा है.
इसीलिए एआइयू ने इसके लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया है. आयोजन के दौरान पायी जानेवाली त्रुटि के निवारण की हरसंभव कोशिश के प्रति आगंतुकों को आश्वस्त भी किया. स्वागत भाषण कुलसचिव डा. मुस्तफा कमाल अंसारी ने करते हुए इस आयोजन की मेजबानी के लिए लनामिवि को चुनने के लिए एआइयू के प्रति आभार भी प्रदर्शित किया.
विवि खेल पदाधिकारी सह कुलानुशासक डा. अजय नाथ झा के संचालन में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि आरा विवि के वीसी ने झंडोत्तोलन कर जहां प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया, वहीं कबड्डी कोट का पूजन कर खेल का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर विधायक सह सिंडिकेट सदस्य फैयाज अहमद, सिंडिकेट सदस्य डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, इशरत जहां, विवि के एफए एमआर मालाकार, डा. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी के अतिरिक्त कई कॉलेज के प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष आदि भी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधान पार्षद सह सिंडिकेट सदस्य डा. विनोद कुमार चौधरी ने किया. आयोजन में मगंद चौधरी, मणि सिंह, एसएन ठाकुर, वीरेंद्र झा, चंद्रकांत झा, दिलीप भगत आदि तकनीकी रूप से सक्रिय नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें