Advertisement
धराशायी हो सकता है डॉल्बी सिनेमा हॉल
सिनेमा के प्रदर्शन के लिए सुरक्षित नहीं यह हॉल 81 साल पुराना है सुर्खी-चूना व मिट्टी-गारे से बना भवन कार्यपालक अभियंता ने डीएम को लिखा पत्र दर्शकों के बैठने की कुर्सी मानक के अनुरूप नहीं दरभंगा : क्रेज डॉल्बी सिनेमा हॉल कभी भी धराशायी हो सकता है! सुर्खी-चूना व मिट्टी गारे की जुड़ाई कर बना […]
सिनेमा के प्रदर्शन के लिए सुरक्षित नहीं यह हॉल
81 साल पुराना है सुर्खी-चूना व मिट्टी-गारे से बना भवन
कार्यपालक अभियंता ने डीएम को लिखा पत्र
दर्शकों के बैठने की कुर्सी मानक के अनुरूप नहीं
दरभंगा : क्रेज डॉल्बी सिनेमा हॉल कभी भी धराशायी हो सकता है! सुर्खी-चूना व मिट्टी गारे की जुड़ाई कर बना यह भवन 81 साल का हो चुका है. सामान्यत इन सामग्रियों से बने मकान की आयु 50 साल की होती है.
लेकिन इसकी आयु अधिक है. निर्माण विभाग संरचना प्रमंडल दरभंगा के कार्यपालक अभियंता ने जिला पदाधिकारी से क्रेज डॉल्वी सिनेमा हॉल भवन को बंद करने की अनुशंसा की है. कार्यपालक अभियंता ने अनुशंसा भवन निर्माण विभाग, भवन अवर प्रमंडल संख्या 1 दरभंगा के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता से प्राप्त स्थल निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर की है.
जगह-जगह से टपक रही एस्बेस्टस की छत
डीएम ने चार अक्तूबर को संरचना प्रमंडल दरभंगा, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से क्रेज डॉल्वी सिनेमा हॉल में चलचित्र प्रदर्शन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा था. कार्यपालक अभियंता ने स्थल निरीक्षण कर भवन अवर प्रमंडल संख्या एक भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता से प्रतिवेदन मांगा. सहायक और कनीय अभियंता ने चार नवंबर को स्थल निरीक्षण किया. जांच प्रतिवेदन में सहायक और कनीय अभियंता ने कहा है कि सिनेमा हॉल के भवन का निर्माण लगभग वर्ष 1935 में हुआ. भवन की आयु 81 वर्ष की हो गई है. भवन का निर्माण सुर्खी चूना एवं गिट्टी गारा से हुआ है.
सामान्यत: ऐसे भवन की आयु 50 साल होती है. दीवार में जगह-जगह दरार है. दरवाजा, खिड़की एवं रोशनदान की स्थिति दयनीय है. छत एस्बेस्टस रुफिंग का है, जिसमें जगह-जगह से पानी टपकता है. फाल्स सीलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. फर्श भी क्षतिग्रस्त है. भवन के कुछ भाग में आरबी रुफिंग है, जो कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. स्टील ज्वाइंट भी जगह-जगह से अपनी पकड़ छोड़ चुका है.
ध्वनि प्रदूषण फैला रहा सिनेमा हॉल
मानक के अनुरूप फाॅल्स सीलिंग नहीं होने के कारण आवाज़ गूंजती है और ध्वनि प्रदूषण होता है. सिनेमा हॉल में क्षमता के अनुसार शौचालय की संख्या कम है. शौचालय की स्थिति काफी दयनीय है. दर्शकों के बैठने की कुर्सी मानक के अनुरूप नहीं है तथा इसकी स्थिति दयनीय है. आंतरिक साज-सज्जा बहुत खराब है.
भगदड़ मची, तो हो सकती है अप्रिय घटना
टिकट काउंटर मानक के अनुरूप नहीं होने से कभी भगदड़ होने पर अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है. सिनेमा हॉल व्यस्ततम जगह पर है. सार्वजनिक जगह होने के कारण भवन मानक के अनुरूप होना चाहिए, जो नहीं है.
चल चित्र प्रदर्शन के लिए सिनेमा हॉल का भवन किसी भी दृष्टिकोण से सुरक्षित नहीं है. अभियंताओं ने अपनी रिपोर्ट में चलचित्र के प्रदर्शन पर अविलंब प्रतिबंध लगाने को कहा है. सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्यपालक अभियंता ने डीएम से सिनेमा भवन को बंद करने की अनुशंसा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement