श्यामा धाम. छलक रही श्रद्धालुओं की आस्था
Advertisement
दरभंगा : जिला परिवहन विभाग में वाहन निबंधन, चालक निबंधन के अलावा अन्य निबंधन शुल्क में इस वर्ष लगातार तीन वार वृद्धि हुई है. अब वाहनों के स्थानांतरण शुल्क में भी वृद्धि कर दी गई है. कागजात एवं चालान
श्यामा धाम. छलक रही श्रद्धालुओं की आस्था दरभंगा : आस्था का केंद्र श्यामा धाम में श्रद्धालुओं की भक्ति छलक रही है. माता के दर्शन, पूजन के साथ ही उन्हें प्रसन्न करने के लिए नामधुन संकीर्तन में भक्त समवेत हो रहे हैं. सुबह से ही भक्तों की भीड़ जमा हो जाती है. दोपहर ढलते-ढलते पूरा परिसर […]
दरभंगा : आस्था का केंद्र श्यामा धाम में श्रद्धालुओं की भक्ति छलक रही है. माता के दर्शन, पूजन के साथ ही उन्हें प्रसन्न करने के लिए नामधुन संकीर्तन में भक्त समवेत हो रहे हैं. सुबह से ही भक्तों की भीड़ जमा हो जाती है. दोपहर ढलते-ढलते पूरा परिसर खचाखच भरा नजर आने लगता है. शाम ढलने पर तो रेला सा उमड़ पड़ता है. अहर्निश जय श्यामा माई-श्यामा माई, श्यामा माई जय श्यामा माई बीज मंत्र के जाप से कण-कण श्यामामय हो गया है. महायज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु एक ओर जहां माता की पूजा-अर्चना का आत्मिक आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लगे मेले का भी खूब मजा लूट रहे हैं.
विश्व कल्याणार्थ चल रहे इस नवाह महायज्ञ को लेकर मंदिर परिसर के अतिरिक्त बाहरी परिसर में मेले की दुकानें सजी हुई हैं. दिन भर इन दुकानों पर श्रद्धालु खरीदारों का तांता लगा नजर आ रहा है. ज्ञातव्य हो कि इस बार आरंभ से ही मेले में दुकानें सजा दी गयी. भक्तों की शुरूआत से ही जोरदार भीड़ को ध्यान में रखते हुए कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान सजा लिये. पहले दिन से ही इन दुकानों पर भीड़ जमा होने लगी. जैसे-जैसे महायज्ञ आगे की ओर बढ़ रहा है,
भक्तों की भीड़ उसी अनुपात में बड़ी होती जा रही है. स्वाभाविक रूप से मेले की रौनक भी इसी अनुसार निखरती जा रही है. एक तरफ जहां लोग लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं महिलाएं विशेषकर दुकानों पर जमकर खरीदारी कर रही हैं. बच्चे झूला आदि का आनंद लेने के साथ ही खिलौनों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement