विरोध. सरकार की नई नीति को बताया तुगलकी फरमान
Advertisement
15 नवंबर से बालू-गिट्टी के कारोबारी बंद रखेंगे दुकान
विरोध. सरकार की नई नीति को बताया तुगलकी फरमान मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का किया ऐलान बेनीपुर : बिहार राज्य खुदरा बालू-गिट्टी व्यवसायी संघ की जिला इकाई की बैठक गुरुवार को बेनीपुर में जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें बालू लाइसेंस नीति का विरोध करते हुए जिलाध्यक्ष श्री […]
मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का किया ऐलान
बेनीपुर : बिहार राज्य खुदरा बालू-गिट्टी व्यवसायी संघ की जिला इकाई की बैठक गुरुवार को बेनीपुर में जिला अध्यक्ष
शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें बालू लाइसेंस नीति का विरोध करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जीएसटी होल्डर भवन सामग्री विक्रेताओं को पुनः लाइसेंस का बोझ क्यों दिया जा रहा है.
सरकार के इस तुगलकी फरमान से जहां सैकड़ों खुदरा व्यापारी बेरोजगार हो जायेंगे, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों के लिए गृह निर्माण करना कठिन हो जायेगा. सरकार की इस नीति का सीधा प्रभाव गरीबों पर पड़ेगा.
बैठक में संघ के निर्णय के आलोक में एक नवंबर से सभी व्यापारियों द्वारा बालू की खरीद बन्द कर दिये जाने की भी बात कही गयी. साथ ही आगामी 15 नवंबर से सभी दुकानों में ताला बन्दी
का निर्णय लिया गया. वहीं लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए बेनीपुर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कमिटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से महिनाम के विक्रेता दिनेश झा को अध्यक्ष एवं मकरमपुर के संतोष चौधरी को सचिव बनाया गया. बैठक में मनोज चौधरी, प्रेम कांत राय, मुरारी झा, गिरीश झा, मनोज मिश्र सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement