दरभंगा : छठ के बाद स्वाभाविक रूप से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई है. जावक गाड़ियों में भीड़ उमड़ रही है. दीपावली तथा छठ पर घर आए परदेसी पूत अब वापस लौटने लगे हैं. लिहाजा पूरा जंकशन परिसर भीड़ से खचाखच भरा है. इस दौरान किसी तरह की भगदड़ न मचे, इसे […]
दरभंगा : छठ के बाद स्वाभाविक रूप से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई है. जावक गाड़ियों में भीड़ उमड़ रही है. दीपावली तथा छठ पर घर आए परदेसी पूत अब वापस लौटने लगे हैं. लिहाजा पूरा जंकशन परिसर भीड़ से खचाखच भरा है. इस दौरान किसी तरह की भगदड़ न मचे, इसे लेकर आरपीएफ ने विशेष व्यवस्था की है.
इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा की अगुवाई में आरपीएफ बल विभिन्न मोर्चे पर काम कर रहे हैं. इसके तहत नई व्यवस्था की गई है. ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों के बीच आपाधापी ना माचे इसके लिए यात्रियों की कतार लगवाई जा रही है. वहीं दूसरी और सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
आरपीएफ की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जंकशन के प्लेटफार्म एक पर होल्डिंग एरिया भी बनाया गया है, जिसमें हर संभव मदद दी जा रही है. अभियान में उप निरीक्षक जवाहर लाल, द्वारिका साह, संतोष कुमार सहित अन्य कर्मी जुटे हैं. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि अभी यह अभियान जारी रहेगा.
भीड़ के नियंत्रण में जुटी आरपीएफ
कतार लगा चढ़वा रहे हैं यात्रियों को
सुरक्षित यात्रों के बता रहे हैं उपाय