अलीनगर, दरभंगाः प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरौल गांव में सोमवार की रात ईंट भट्ठा मालिक कमल यादव की हत्या कर दी गई. मंगलवार की सुबह चक्का बांध पर उसका शव मिला. सूचना पर अलीनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. मनीगाछी के जेएसआइ जर्नादन सिंह भी वहां पहुंचे. शव को पास्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि कमल यादव (40) का मिर्जापुर गांव में ईंट-भट्ठा था. जहां पर कमल की लाश मिली है, वहां से करीब एक किमी दूर उनकी पैशन प्रो बाइक मिली. कमल की पैंट की जेब में बाइक की चाबी और दो सिम वाला मोबाइल भी मिला है.
कमल यादव का शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. परिजनों की मांग पर खोजी कुत्ता मंगाकर जांच कराया गया. मौके पर पहुंचे बेनीपुर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने लोगों को शांत कराया. हत्या के बाद कमल के शव को चक्काबांध के पगडंडी पर कुछ इस तरह से रखा गया है कि सिर मनीगाछी थाना क्षेत्र में और धड़ अलीनगर ओपी क्षेत्र में था. कमल यादव के शरीर से सारे कपड़े उतारकर बगल में रख दिये गए थे. उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था. समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी थी.