अंडर 17 में भोजपुर विजेता व गोपालगंज की टीम को उप विजेता का मिला खिताब
प्रदेश स्तरीय विद्यालय वुशू प्रतियोगिता संपन्न
दरभंगा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय वुशू प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. इंडोर स्टेडियम लहेरियासराय में आयोजित प्रतियोगिता के अंडर-19 में विजेता बक्सर तथा उप विजेता दरभंगा एवं अंडर-17 में विजेता भोजपुर एवं उप विजेता गोपालगंज रहा. समापन समारोह में वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार झा, डीइओ सुधीर कुमार झा, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया. सफल खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण करते हुए मुख्य अतिथि ने अनुशासन पर जोर दिया.
अंडर 17 बालिका वर्ग में गोपालगंज मुजफ्फरपुर की अनुश्रेया, पायल कुमारी, बक्सर की अमीषा कुमारी, भोजपुर की आकांक्षा प्रियदर्शी, पटना की आयुषी स्तुति, मुजफ्फरपुर की कोमल कुमारी, दरभंगा की नबीहा निगार, भोजपुरी की खुशबू कुमारी, कटिहार के सादिया परवीन विजयी रही. अंडर 19 बालक वर्ग में सारण के अनुज कुमार, बक्सर के श्याम रजक, पटना के गौरव कुमार, भोजपुर के उमेश कुमार, सारण के गोपी कुमार, बक्सर के रंजन कुमार, भोजपुर के करण कुमार सिंह, बक्सर के आशुतोष सिंह, दरभंगा के प्रियांशु शेखर, मुजफ्फरपुर के अमन कुमार सफल रहे. अंडर-19 बालिका वर्ग में सारण की सुप्रिया कुमारी, पटना की अंशु कुमारी, बक्सर की सोनाली कुमारी, रीना कुमारी, किरण कुमारी, नूर सबा, दरभंगा की रुपाली कुमारी, मुजफ्फरपुर की संध्या कुमारी, सारण की अनामिका कुमारी, दरभंगा की विधि कुमारी सफल रही. अंडर 17 बालक वर्ग में बक्सर के गोलू कुमार, सीतामढ़ी के सत्यम कुमार, गोपालगंज के
दीपक कुमार तिवारी, भोजपुर के अमरजीत कुमार, गोपालगंज के अभिषेक कुमार, दरभंगा के सतीश कुमार यादव, पश्चिम चंपारण के शहरयार शर्मा, भोजपुर के दीपक कुमार, अररिया के विक्की दास, पटना के शंशवन रमन सफल प्रतिभागी रहे.