23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों के काम की समीक्षा करें जनप्रतिनिधि

कार्यक्रम. सामुदायिक भागीदारी से केंद्रों का होगा सफल संचालन दरभंगा : समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित प्रोजेक्टों की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को दिया जाना है. इसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े परिवार तक पहुंचाना है. बच्चे के जन्म से लेकर लालन-पालन तथा सामाजिक संस्कार को पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम […]

कार्यक्रम. सामुदायिक भागीदारी से केंद्रों का होगा सफल संचालन

दरभंगा : समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित प्रोजेक्टों की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को दिया जाना है. इसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े परिवार तक पहुंचाना है. बच्चे के जन्म से लेकर लालन-पालन तथा सामाजिक संस्कार को पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से आमजन तक पहुंचाना है. इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत बेनीपुर से की गयी है. यह बातें समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार के लिए आयोजित उन्मुखी कार्यक्रम के दौरान कही.
शनिवार को डीएमसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती वर्मा ने कहा कि आइसीडीएस के माध्यम से संचालित जो भी योजनाएं हैं, जनप्रतिनिधियों की जानकारी में नहीं रहने के कारण वे सफल नहीं हो रही है. योजना के सफल संचालन में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका और कर्तव्य पर मंत्री श्रीमती वर्मा ने प्रकाश डाला.
कुपोषण की रोकथाम को ले दें जानकारी. मंत्री ने कहा कि कुपोषण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जनप्रतिनिधि आमजन को अवगत कराएं. आंगनबाड़ी केंद्रों की बुनियादी सुविधाओं के लिए जनप्रतिनिधि संबंधित विभागों में समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण कार्य के लिए अनुशंसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों का मासिक अनुश्रवण एवं दी जाने वाली सेवाओं की समीक्षा करना जनप्रतिनिधियों का दायित्व है. अपने क्षेत्र के चिह्नित कमजोर नवजात शिशु, गर्भवती एवं धात्री माताओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य एवं पोषण सेवा सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों को पहल करनी चाहिए. आंगनबाड़ी केंद्रों के सफल संचालन सामुदायिक भागीदारी से ही संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें