दरभंगा. लहेरियासराय व बहादुरपुर थानों की पुलिस ने सोमवार की रात दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित शातिर अपराधी व भू-माफिया एकमीघाट निवासी मरहूम रेजा के बेटे मो. रिजवान उर्फ राजा व उसके एक अन्य सहयोगी रामपुकार पासवान को बीएमपी 13 के पास से गिरफ्तार किया गया है.
एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस राजा की कई वर्षों से तलाश कर रही थी. राजा के विरुद्ध भूमि विवाद, जमीन के नाम पर पैसे लेकर अमानत में खयानत और हत्याकांड का मामला लहेरियासराय व बहादुरपुर थानाें में दर्ज हैं.