18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों ने रची डीएमसीएच को बदनाम करने की साजिश

दरभंगा : डीएम के प्रतिवेदन पर शनिवार को पटना से एक उच्च स्तरीय जांच टीम डीएमसीएच के ब्लड बैंक की जांच करेगी. इधर डीएमसीएच के ब्लड बैंक के एक्सपायर ब्लड से छह मरीजों की मौत की समाचार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गंभीरता से लेते हुये शुक्रवार को अधीक्षक से वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के […]

दरभंगा : डीएम के प्रतिवेदन पर शनिवार को पटना से एक उच्च स्तरीय जांच टीम डीएमसीएच के ब्लड बैंक की जांच करेगी. इधर डीएमसीएच के ब्लड बैंक के एक्सपायर ब्लड से छह मरीजों की मौत की समाचार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गंभीरता से लेते हुये शुक्रवार को अधीक्षक से वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिये थे. इसकी जानकारी डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि डीएम के आदेश पर अधीक्षक ने आज ही तत्काल तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था. जांच टीम ने भी स्थिति की नजाकत को समझते हुये अपनी रिपोर्ट सौंप दी. जिस रिपोर्ट को आज देर शाम अधीक्षक ने डीएम को सौंप दिया.

जांच टीम के रिपोर्ट में ब्लड बैंक को क्लिन चिट मिलने की बात कही गयी है. बताया गया है कि ब्लड बैंक की क्षमता प्रत्येक माह 750 बैग आपूर्ति करने की है. वर्तमान में जांच के क्रम में सिर्फ 299 बैग ही ब्लड पाया गया. जिससे एक्सपायर ब्लड बैग होने की तनिक भी संभावना नहीं बताई गई. विशेषज्ञ टीम ने अपने जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्लड चढ़ाने के पूर्व ब्लड की पूरी जांच पड़ताल कर ली जाती है. तब ही मरीज को ब्लड चढ़ाया जाता है. एक्सपायरी ब्लड के संबंध में विभागाध्यक्ष ने भी कोई प्रतिवेदन पूर्व में नहीं दिया था. इस संबंध में अफवाह फैलाने वाले जूनियर डॉक्टरों की मंशा पर प्रश्न चिन्ह भी लगाया गया है.
डीएम ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार को भी एक विस्तृत प्रतिवेदन भेज दिया है. प्रतिवेदन में एक उच्च स्तरीय टीम टीम से सारी बातों की सूक्ष्म जांच करवाने का अनुरोध किया गया है. जिला पदाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर शनिवार को पटना से एक उच्च स्तरीय जांच टीम डीएमसीएच पहुंचकर सारी बातों की बारीकी से जांच करेगी. जांचोपरांत अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीपीआरओ ने कहा है कि सरकार ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है. इस घटना से संस्थान की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है.
अस्पताल अधीक्षक को हटाने की मांग: दरभंगा. बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने डीएमसीएच अधीक्षक को हटाने की मांग की है. श्री सिंहा ने कहा है कि अस्पताल अधीक्षक को भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा अयोग्य घोषित किया जा चुका है. अस्पताल अधीक्षक के काले कारनामों का डेढ़ दर्जन आरोप सबूत के साथ उच्चाधिकारी एवं सरकार को सौंपा जा चुका है. बावजूद सरकार की ओर से इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया है. श्री सिन्हा ने सरकार से अस्पताल अधीक्षक को पद से हटाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें