हड़ताल के दौरान दो दिनों में 11 मरीजों की गयी जान
Advertisement
इलाज के लिए उमड़ी मरीजों की भीड़ दवा काउंटर पर अफरातफरी
हड़ताल के दौरान दो दिनों में 11 मरीजों की गयी जान दरभंगा : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से बेपटरी हुई डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था की भेंट 11 मरीजों की जान चढ़ गयी. हड़ताल की अवधि में दो दिनों में समुचित उपचार नहीं होने की वजह से 11 मरीजों की जान चली गयी. अस्पताल से प्राप्त […]
दरभंगा : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से बेपटरी हुई डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था की भेंट 11 मरीजों की जान चढ़ गयी. हड़ताल की अवधि में दो दिनों में समुचित उपचार नहीं होने की वजह से 11 मरीजों की जान चली गयी. अस्पताल से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गत चार सितंबर को जहां आधा दर्जन मरीजों की मौत हो गयी, वहीं पांच रोगियों की जान पांच सितंबर को इलाज के अभाव में चली गयी.
प्रशासन ने दिखायी सख्ती, तो नरम पड़े डाॅक्टर : दरभंगा.मरीज के परिजन व मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं के संग मारपीट तथा प्रतिउत्तर में एमएसयू के प्रदर्शन के बाद वार्ता के लिए पहुंचे जूनियर डाॅक्टरों द्वारा डीएमसीएच अधीक्षक की पिटाई के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया. अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में जब पदाधिकारी ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो जूनियर डाॅक्टर नरम पड़े.
1500 मरीजों ने कटाया पुरजा
बुधवार को ओपीडी में करीब 1500 मरीजों ने इलाज के लिए पुरजा कटाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement