सदर, दरभंगाः अंकुश हत्याकांड में थानाध्यक्ष श्रीकांत पाठक की संदिग्ध हरकत पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को आक्रोशित भीड़ ने थानाध्यक्ष के साथ मारपीट भी की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक श्री पाठक ने खुले हाथ से शव के पास रखे चाकू को उठा लिया. लोगों का कहना था कि उन्होंने हत्या के साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंच सदर थानाध्यक्ष को मुआयना के क्रम में गाछी से कुछ ही दूरी पर दो चाकू फेंका पड़ा मिला. उन्होंने आनन-फानन में उसे खुले हाथ से उठाने लगे. वहां जुटी भीड़ को साक्ष्य मिटाने का थानाध्यक्ष पर संदेह हो उठा. सभी उनपर टूट पड़े.
बाद में किसी तरह लोगों को शांतकराया गया.