तस्करी का सामान छुड़ाने के लिए रिश्वत देने आये समस्तीपुर का व्यापारी गिरफ्तार
Advertisement
18 लाख की कालीमिर्च के साथ तीन धराये
तस्करी का सामान छुड़ाने के लिए रिश्वत देने आये समस्तीपुर का व्यापारी गिरफ्तार इंडियन 3.87 लाख व 27 हजार नेपाली करेंसी, दो पिकअप, एक बोलेरो व एक बाइक जब्त नेपाल के जनकपुर से दो पिकअप पर लायी जा रही थी मिर्च दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बुच्चामन के समीप गुरुवार को दरभंगा-सकरी […]
इंडियन 3.87 लाख व 27 हजार नेपाली करेंसी, दो पिकअप, एक बोलेरो व एक बाइक जब्त
नेपाल के जनकपुर से दो पिकअप पर लायी जा रही थी मिर्च
दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बुच्चामन के समीप गुरुवार को दरभंगा-सकरी एनएच 57 पर पुलिस ने दो पिकअप पर लदे तस्करी की तीन हजार किलो कालीमिर्च के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर समस्तीपुर के वारिसनगर थाने के मथुरापुर ओपी निवासी व्यापारी प्रकाश लाल के बेटे रंजीत कुमार उर्फ राना पुलिस को घूस देने के लिए सदर थाना पहुंचे थे. लेकिन, पुलिस ने उसे घूस की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया. इधर तस्करी के सामान के साथ चार तस्कर के गिरफ्तार होने की सूचना पर कस्टम और सेल्स टैक्स के अधिकारी सदर थाना पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इस संबंध में पूछने पर एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शहर में शराब की खेप आने की सूचना पर एसएसपी के आदेश पर दिल्ली मोड़ के समीप पुलिस सघन वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को देखते ही दो पिकअप गाड़ी तेजी से भागने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस की मुस्तैदी से दोनों गाड़ी को पकड़ लिया गया. वाहन को चेक करने पर उसपर तस्करी का करीब तीन हजार किलो काली मिर्च जब्त किया गया. वही मधुबनी जिले के बासोपट्टी निवासी अशोक प्रसाद के बेटे बसंत कुमार, चालक मधुबनी जिले के बासोपट्टी निवासी शिवेश्वर यादव के बेटे मिथिलेश यादव, मधुबनी के ही देवढ़ा थाना क्षेत्र निवासी जीवछ महतो के बेटे धर्मेन्द्र कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पहले भी जेल जा चुका है राणा
समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी निवासी प्रकाश लाल के बेटे व्यापारी रंजीत कुमार उर्फ राना नेपाल से सुपारी की तस्करी मामले में पहले भी जेल जा चुका है. बताया जाता है कि वर्ष 2014 में मथुरापुर ओपी पुलिस ने तस्करी के लूट की सुपारी खरीदने के आरोप में राना गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. तीन महीने जेल में रहने के बाद उसे बेल मिल गया था. इसके बाद दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने वर्ष 2015 में तस्करी का सुपारी जब्त किया था. इस मामले में भी राना का नाम आने पर उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हालांकि इस मामले में उसने बेल ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement