बाढ़ का कहर. बहादुरपुर के दर्जनभर गांवों में घुसा पानी, गांवों में अफरा-तफरी का माहौल
Advertisement
बिरनियां गांव में पानी का बढ़ा दबाव
बाढ़ का कहर. बहादुरपुर के दर्जनभर गांवों में घुसा पानी, गांवों में अफरा-तफरी का माहौल सामान लेकर ऊंचे जगहों पर जा रहे बाढ़ पीड़ित प्रभावित इलाके में आवागमन बाधित बहादुरपुर : ओझौल पंचायत में कब्रिस्तान के समीप ननथोरबा बांध करीब डेढ़ सौ फीट में रविवार की देर रात टूट जाने से ओझौल, तारालाही, विउनी, अन्दामा, […]
सामान लेकर ऊंचे जगहों पर जा रहे बाढ़ पीड़ित
प्रभावित इलाके में आवागमन बाधित
बहादुरपुर : ओझौल पंचायत में कब्रिस्तान के समीप ननथोरबा बांध करीब डेढ़ सौ फीट में रविवार की देर रात टूट जाने से ओझौल, तारालाही, विउनी, अन्दामा, उघरा, महपारा, हरीपट्टी, पिड़री, बाजितपुर, टीकापट्टी, देकुली आदि गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इन सभी पंचायतों में अफरा-तफरी की स्थिति है. लोग देर रात से ही सामान और मवेशी के साथ ऊंचे स्थान की ओर निकल रहे हैं. तारालाही पंचायत के धरनीपट्टी, अमात टोला व धनैला गांव को बाढ़ का पानी चारों तरफ से घेर लिया है.
पिड़री पंचायत के विभिन्न गांव में भी हालत कुछ ऐसा ही है. संबंधित इलाके के लोगों का आवागमन पूर्णरूपेण बाधित हो गया है. लोगों को बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि कमला नदी का पानी बढ़ने के कारण विउनी अन्दामा पंचायत के बिरनिया गांव में दबाव बढ़ने लगा है. इस कारण बिरनिया गांव में भी अफरा-तफरी की स्थिति है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को दी. साथ ही पानी को रोकने के लिए बोरा में बंद मिट्टी की मांग की है. बीडीओ अविनाश कुमार ने पंचायत के मुखिया संजीत लाल दास को गांव खाली कराने को कहा है.
आश्वासन के सिवा नहीं मिल रहा कुछ
किसी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश गहराता नजर आ रहा है. बाढ़ पीड़ित स्थानीय जनप्रतिनिधि को घेर कर भला-बुरा कहने लगे हैं. तारालाही पंचायत के मुखिया पति मो. मुख्तार अहमद एवं ओझौल पंचायत के मुखिया पति लक्ष्मण राय का कहना है कि प्रखंड प्रशासन हम लोगों को ठग रहा है. चार दिनो से केवल आश्वासन हीं दिया जा रहा है. अभी तक पॉलीथीन तथा अन्य सहायता की व्यवस्था नहीं की गई है. इन लोगों ने कहा कि अगर प्रखंड प्रशासन से नहीं हो पाता है, तो आदेश दे कि पंचायत में स्थानीय स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध करायी जाए. फिर हम लोग अपने स्तर से बाढ़ पीड़ितों के लिए व्यवस्था करने में जुट जायेंगे.
21 पंचायत बाढ़ प्रभावित
प्रखंड क्षेत्र के 23 में 21 पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. खासकर सिमरा नेहालपुर, मनियारी, जलवार, पिड़री पंचायत की स्थिति बहुत ही दयनीय है. लोग अपने-अपने तरीके से बाढ़ से जूझ रहे हैं. खेत में लगी फसल बर्बाद होती जा रही है. किसान घर से लेकर खेत की स्थिति को देख सदमे में हैं.
बीडीओ ने दिया गांव को खाली कराने का निर्देश
मनियारी पंचायत में पांच, सिमरा नेहालपुर में छह तथा ओझौल में चार जगहों पर सामूहिक भोजनालय की व्यवस्था कराई गई है. आपदा विभाग से पॉलीथीन की मांग की गई है. उपलब्ध होते ही बाढ़ पीड़ितों के बीच इसका वितरण कराया जाएगा.
अविनाश कुमार, बीडीओ सह प्रभारी सीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement